पीएनबी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 13.81 फीसदी बढ़ा
Advertisement

पीएनबी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 13.81 फीसदी बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का मुनाफा 2014-15 की दूसरी तिमाही के दौरान 13.81 प्रतिशत बढ़कर 575.34 करोड़ रपए हो गया।

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का मुनाफा 2014-15 की दूसरी तिमाही के दौरान 13.81 प्रतिशत बढ़कर 575.34 करोड़ रपए हो गया।

पीएनबी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि पिछले साल की इसी तिमाही में उसको 505.49 करोड़ रपए का मुनाफा हुआ था। बैंक की कुल आय 30 सितंबर 2014 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान बढ़कर 13,020.46 करोड़ रपए हो गई जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज 11,632.84 करोड़ रपए की आय के मुकाबले 11.92 प्रतिशत अधिक है।

इस दौरान बैंक का एनपीए आंशिक रूप से बढ़ा और इस तिमाही में सकल एनपीए 5.65 प्रतिशत रहा जो अप्रैल से जून की तिमाही में 5.48 प्रतिशत था। इस तिमाही में शुद्ध एनपीए बढ़कर 3.26 प्रतिशत हो गया जो पिछली तिमाही में 3.02 प्रतिशत था।

Trending news