Post Office की इन सुपरहिट स्कीम्स में हो रही है धन की वर्षा! झट से पैसे होंगे डबल, जानिए किसमें कितना मुनाफा
Post Office Saving Schemes: Post Office कई सारी बचत योजनाएं चलाता है. इन योजनाओं की सबसे खास बात होती है कि इस पर सरकार की गारंटी होती है. यानी आपका पैसा डूबेगा नहीं.
नई दिल्ली: Post Office Saving Schemes: अगर आप सुरक्षित निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपका मुनाफा सेक्योर रहे तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना बेस्ट है. सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है. पोस्ट ऑफिस की योजनाओं की सबसे खास बात होती है कि यहां आपका पैसा सुरक्षित है यानी आपका पैसा डूबेगा नहीं.
आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की सभी बचत योजनाओं के बारे में, जिसमें अगर आप पैसा लगाते हैं तो जल्दी ही आपका पैसा डबल हो जाएगा.
1. Post Office टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की 1 साल से लेकर 3 साल तक की टाइम डिपॉजिट (TD) पर 5.5 परसेंट का ब्याज मिल रहा है. अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपका पैसा करीब 13 साल में डबल हो जाएगा. इसी तरह 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर आपको 6.7 परसेंट का ब्याज मिल रहा है. इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो आपका पैसा करीब 10.75 साल में डबल होगा.
ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स लायक नहीं कमाई? फिर भी भरना चाहिए टैक्स रिटर्न, लास्ट डेट है करीब
2. Post Office सेविंग बैंक अकाउंट
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में अगर आप अपना पैसा रखते हैं तो आपको पैसा डबल होने में लंबा इंतजार करने पड़ सकता है. क्योंकि इसमें 4.0 परसेंट सालाना ही ब्याज मिलता है, यानी आपका पैसा 18 साल में डबल होगा.
3. Post Office रिकरिंग डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर आपको अभी 5.8 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है, ऐसे में इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो यह करीब 12.41 साल में डबल होगा.
4. Post Office मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) पर इस वक्त 6.6 परसेंट का ब्याज मिल रहा है, इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो यह करीब 10.91 साल में डबल होगा.
5. Post Office सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) इस वक्त 7.4 परसेंट का ब्याज दिया जा रहा है. आपका पैसा इस स्कीम में करीब 9.73 साल में डबल होगा.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 144200 रुपये तक एरियर? बकाया DA Arrear पर जानिए नया अपडेट
6. Post Office PPF
पोस्ट ऑफिस की 15 साल की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर इस वक्त 7.1 परसेंट का ब्याज मिल रहा है. यानी इस रेट पर आपका पैसा डबल होने में करीब 10.14 साल का वक्त लगेगा.
7. Post Office सुकन्या समृद्धि खाता
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि खाता स्कीम पर इस वक्त सबसे ज्यादा 7.6 परसेंट का ब्याज मिल रहा है. लड़कियों के लिए चलाई जा रही इस स्कीम में पैसा डबल होने में करीब 9.47 साल का वक्त लगेगा.
8. Post Office नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (NSC) पर इस वक्त 6.8 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है. यह एक 5 वर्षीय बचत योजना है, जिसमें निवेश कर इनकम टैक्स की बचत भी की जा सकती है. इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो यह करीब 10.59 साल में डबल होगा.