आलू पर 'टकराहट' से दाल-भात चोखा पर आफत, कीमतों पर दिखने लग असर, हड़ताल पर गए व्यापारी तो बिगड़ेगी बात
Advertisement
trendingNow12539043

आलू पर 'टकराहट' से दाल-भात चोखा पर आफत, कीमतों पर दिखने लग असर, हड़ताल पर गए व्यापारी तो बिगड़ेगी बात

प्याज-टमाटर की कीमतों में में बढ़ोतरी का दर्द अभी झेल ही रहे थे कि आलू ने भी अब रंग दिखाना शुरू कर दिय़ा है. आलू के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बंगाल में आलू को लेकर उठे विवाद ने इसकी कीमत पर असर डालना शुरू कर दिया है.

आलू पर 'टकराहट' से दाल-भात चोखा पर आफत, कीमतों पर दिखने लग असर, हड़ताल पर गए व्यापारी तो बिगड़ेगी बात

Potato Price: प्याज-टमाटर की कीमतों में में बढ़ोतरी का दर्द अभी झेल ही रहे थे कि आलू ने भी अब रंग दिखाना शुरू कर दिय़ा है. आलू के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बंगाल में आलू को लेकर उठे विवाद ने इसकी कीमत पर असर डालना शुरू कर दिया है. जो आलू हफ्ते दिन पहले 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा था, वो 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है.  

आलू पर क्या है विवाद  

पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच टकराव के चलते हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. आलू के ट्रकों पर रोक के चलते एक तरफ जहां सरकार परेशान है तो दूसरी तरफ अब आम लोगों को भी दिक्‍कतें होने लगी हैं. ओडिशा में पिछले दो दिन में आलू की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. बंगाल सरकार ने राज्य में रसोई की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस रोक का असर आमलोगों के साथ ही कारोबारी पर भी दिखने लगा है.  अगर सप्लाई पर ये रोक खत्म नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में आलू के दाम और बढ़ने की आशंका है.  सरकार की ओर से वाहनों को इंटरस्‍टेट बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं मिलने के चलते आलू से लदे सैकड़ों ट्रक ओडिशा-बंगाल सीमा के पास खड़े हैं. ट्रकों में लदे आलू खराब होने के डर से कई ट्रक अब अपने राज्य वापस लौट रहे हैं.  

हड़ताल की मिल रही धमकी  

पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर राज्य सरकार दूसरे राज्यों को आलू बेचने पर प्रतिबंध नहीं हटाती है तो वे मंगलवार को हड़ताल पर चले जाएंगे. पश्चिम बंगाल ने हाल ही में स्थानीय बाजारों में कीमतों को नियंत्रित करने के प्रयास में पड़ोसी राज्यों को आलू बेचने पर प्रतिबंध फिर से लगा दिया है. स्थानीय बाजारों में आलू 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है.  राज्य सरकार के फैसले के बाद, पुलिस ने राज्य से आलू के परिवहन को रोकने के लिए अंतर-राज्यीय सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी है. इसके कारण कई ट्रक सीमा पार से फंसे हुए हैं. 

व्यापारियों की परेशानी, माल हो रहे हैं खराब  

प्रगतिशील आलू व्यापारी संघ के सचिव लालू मुखर्जी ने कहा कि अगर सरकार प्रतिबंध नहीं हटाती है तो हम मंगलवार से हड़ताल पर चले जाएंगे. उन्होंने सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा ऐसे अचानक उठाए गए कदमों से हमारा कारोबार बाधित होता है और भारी नुकसान होता है, क्योंकि हम अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने में विफल रहते हैं. 

आपूर्ति प्रभावित होने से झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में आलू की सप्लाई पर सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. प्रतिबंध लगाए जाने के बाद, इन राज्यों में भी कीमतें बढ़ गई हैं. ओडिशा के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार आलू की आपूर्ति को लेकर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल मछली और अन्य वस्तुओं के लिए भी दूसरे राज्यों पर निर्भर है. अगर चाहे तो ओडिशा भी मालवाहक वाहनों को अपनी सीमा पर रोक सकता है. लेकिन हम ऐसा नहीं करने जा रहे हैं. वहीं झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्थिति से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से बातचीत करने का आग्रह किया, क्योंकि राज्य के लोग आलू की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं.  इनपुट-भाषा 

Trending news