PPF Login: नए साल में भूलकर भी मत करना ये छोटी-सी गलती, निष्क्रिय हो जाएगा पीपीएफ अकाउंट
topStories1hindi1511194

PPF Login: नए साल में भूलकर भी मत करना ये छोटी-सी गलती, निष्क्रिय हो जाएगा पीपीएफ अकाउंट

PPF Interest Rate: टैक्स बचाने और गारंटीड रिटर्न कमाने के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश करने वाले किसी भी व्यक्ति को पीपीएफ खाता खोलना चाहिए. एक पीपीएफ खाता वयस्क के जरिए खुद के लिए या नाबालिग के लिए खोला जा सकता है. पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी 15 साल होती है.

PPF Login: नए साल में भूलकर भी मत करना ये छोटी-सी गलती, निष्क्रिय हो जाएगा पीपीएफ अकाउंट

PPF Balance Check: लोगों के फायदे के लिए सरकार की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही है. इनमें पीपीएफ भी शामिल है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ में लंबे वक्त के लिए निवेश किया जा सकता है. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड को भारत में 1968 में निवेश के रूप में छोटी बचत को जुटाने के उद्देश्य से पेश किया गया था, साथ ही उस पर रिटर्न भी शामिल था. इसे बचत-सह-कर बचत निवेश स्कीम भी कही जा सकती है. इस स्कीम पर बचत के साथ ही टैक्स बेनेफिट भी हासिल होता है.


लाइव टीवी

Trending news