PM किसान योजना : अब तक 2.6 करोड़ किसानों को ट्रांसफर किए गए 5215 करोड़ रुपये
Advertisement

PM किसान योजना : अब तक 2.6 करोड़ किसानों को ट्रांसफर किए गए 5215 करोड़ रुपये

इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर सेे कम जोत वाले करीब 12 करोड़ किसानों को एक साल में 6000 रुपये मिलेंगे.

पहली किस्त के लिए आधार जरूरी नहीं है. (फाइल)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 2.6 करोड़ से अधिक छोटे और सीमांत किसानों को 5215 करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया गया. पिछले महीने 2019-20 के अंतरिम बजट में सरकार ने इन किसानों को एक निश्चित न्यूनतम आय मुहैया कराने के लिए इस योजना की घोषणा की थी. आम चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने 75,000 करोड़ रुपये की इस योजना की घोषणा की थी. इसके तहत देश में दो हेक्टेयर से कम जोत वाले करीब 12 करोड़ किसानों को तीन किस्तों में 6,000 रुपये की न्यूनतम वार्षिक आय मुहैया करायी जानी है.

अंतरिम बजट में सरकार ने इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसके तहत मार्च के अंत तक किसानों को 2,000 रुपये की पहली किस्त पहुंचानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की आधिकारिक शुरुआत 24 फरवरी को गोरखपुर में की थी. रविवार (10 मार्च) को प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि इस योजना की घोषणा के 37 दिन के भीतर 2.6 करोड़ से अधिक छोटे एवं सीमांत किसानों को अब तक 5,215 करोड़ रुपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.

 

 

जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ पाने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य नहीं होगा. पहली किस्त के लिए यह वैकल्पिक है. हालांकि, दूसरी किस्त पाने के लिए आधार को अनिवार्य किया गया है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने राज्य सरकारों को भेजे पत्र में कहा है, "दिसंबर 2018 से मार्च 2019 की अवधि किस्त पाने के लिए आधार नंबर जहां उपलब्ध होगा वहीं लिया जाएगा." 

Trending news