भारत में शुरू हुई iPhone 12 की Pre Booking, HDFC बैंक दे रहा Cashback
Advertisement

भारत में शुरू हुई iPhone 12 की Pre Booking, HDFC बैंक दे रहा Cashback

देश भर में आज से दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ऐप्पल (Apple) ने अपने आईफोन 12 (iPhone 12) के दो मॉडलों की प्री-बुकिंग (Pre-Booking) को शुरू कर दिया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः देश भर में आज से दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ऐप्पल (Apple) ने अपने आईफोन 12 (iPhone 12) के दो मॉडलों की प्री-बुकिंग (Pre-Booking) को शुरू कर दिया है. इस प्री-बुकिंग के साथ ही एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से फोन को खरीदने पर अधिकतम 6 हजार रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा. 

हाल ही में लॉन्च हुआ था iPhone 12
टेक दिग्गज ने इस साल iPhone 12 के चार मॉडल लॉन्च किए थे. इनमें से केवल iPhone 12 और iPhone 12 Pro प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स 30 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे.

मिलेगा एचडीएफसी बैंक से कैशबैक
अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड है तो फिर ज्यादा कैशबैक का फायदा भी आईफोन की खरीद पर उठा सकते हैं. ग्राहक  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर 6,000 रुपये का कैशबैक और 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं. इस बीच, iPhone 12 Pro ग्राहक 5,000 रुपये कैशबैक और 6 महीने के लिए नो कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं.

वहीं डेबिट कार्ड धारक ग्राहक आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की खरीद पर 1,500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. यह पेशकश 26 दिसंबर, 2020 तक वैध है. HDFC बैंक के कार्डों पर ईएमआई लेनदेन पर 199+ जीएसटी की सुविधा शुल्क लेगा.

भारत में यह होगी सभी मॉडल्स की कीमत
हालांकि अगर आप भी आईफोन 12 को खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर इसकी कीमत भी जान लीजिए. आईफोन 12 की शुरूआती कीमत 69,900 रुपये से शुरू होकर के 1,59,900 रुपये तक है. 

iPhone 12 मिनी 64GB - 69,900 रुपये

iPhone 12 मिनी 128GB - 74,900 रुपये

iPhone 12 मिनी 256GB - 84,900 रुपये

iPhone 12 64GB - 79,900 रुपये

iPhone 12 128GB - 84,900 रुपये

iPhone 12 256GB - 94,900 रुपये

iPhone 12 Pro 128GB - 1,19,900 रुपये

iPhone 12 Pro 256GB - 1,29,900 रुपये

iPhone 12 Pro 512GB - 1,49,900 रुपये

आईफोन 12 प्रो मैक्स 128 जीबी - 1,29,900 रुपये

iPhone 12 Pro मैक्स 256GB - 1,39,900 रुपये

यह भी पढ़ेंः SBI ने बदल दिया है ATM से Cash Withdrawal के नियम, आपको जानना है जरूरी

Video-

Trending news