जनवरी के अंत से होगी बजट सत्र की शुरुआत, तैयारियों के निर्देश
Advertisement

जनवरी के अंत से होगी बजट सत्र की शुरुआत, तैयारियों के निर्देश

मंत्रालयों ने अधिकारियों से संसद के सदस्यों (सांसदों) के संभावित सवाल और उनके जवाबों के साथ तैयार रहने को कहा है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: जनवरी के अंतिम सप्ताह से बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत हो जाएगी इसके लिए जोरों शोरों से तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही सर्कुलर जारी कर अधिकारियों को बजट से जुड़े संभावित सवाल और उनके जवाब तैयार रखने को कहा गया है. मंत्रालयों ने अधिकारियों से संसद के सदस्यों (सांसदों) के संभावित सवाल और उनके जवाबों के साथ तैयार रहने को कहा है. 

एक अधिकारी ने कहा, "इस माह के अंतिम हफ्ते से संसद का सत्र शुरू हो सकता है. मंत्रालय के विभिन्न वर्गो को एक एडवाइजरी दी गई है."

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी एक सर्कुलर में अधिकारियों से कहा गया है कि उन विवादों और सवालों को तैयार करें, जिसे सांसदों द्वारा उठाया जा सकता है.

सर्कुलर में कहा गया है कि एयर इंडिया और एयरपोर्ट एजेंसी 'एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया' (एएआई) को नियंत्रित करने वाले मंत्रालय को निजीकरण के आसपास के संभावित सवालों का जवाब देने पड़ सकते हैं.

Trending news