Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि एयर इंडिया (Air India) को लेकर सरकार के सामने सिर्फ दो विकल्प हैं, उसे बंद कर दिया जाए या फिर पूरी तरह से प्राइवेट कर दिया जाए. सरकार ने दूसरा विकल्प चुना. पुरी ने शनिवार को कहा कि एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जाएगी.
उन्होंने ANI से कहा, 'हमने यह फैसला किया है कि एयर इंडिया में सरकार अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. हमारे पास प्राइवेट करने या ना करने का विकल्प नहीं था. बल्कि ये विकल्प था कि इसे प्राइवेट कर दिया जाए या फिर कामकाज बंद कर दिया जाए. एयर इंडिया फर्स्ट रेट एसेट है लेकिन इस पर 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ गया है. हमें कर्ज का बोझ खत्म करना है.'
We've decided that Air India will be 100% disinvested. Choice isn't b/w disinvestment & non-disinvestment, it's b/w disinvestment & closing down. Air India is a first-rate asset but has an accumulated debt of Rs 60,000 Cr. We need to draw the slate clean: Civil Aviation Minister
— ANI (@ANI) March 27, 2021
इससे पहले शुक्रवार को हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार एयर इंडिया के विनिवेश के लिए नए टाइमलाइन पर काम कर रही है. आने वाले कुछ दिनों में एयर इंडिया के विनिवेश के लिए बोलियां मंगाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें- हवाई सफर से पहले पाए गए Corona Positive, तो SpiceJet वापस करेगी पूरा किराया
उन्होंने कहा, 'एयर इंडिया सरकार की अकेले की मिल्कियत है. वह इसमें अपनी 100 की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए खरीदार तलाशने में लगी है.' उन्होंने आगे कहा कि सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था कि शॉर्टलिस्ट हुई कंपनियों को यह बताया जाएगा कि 64 दिनों के भीतर बीडिंग करना होगा. इस बार सरकार पूरी तरह तैयार है. उसे कोई हिचक नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मई या जून तक एयर इंडिया को बेच दिया जाएगा.
In the last meeting, on Monday, it was decided that the shortlisted bidders (for Air India disinvestment) be informed that the bids have to come in within 64 days...This time the Govt is determined and there is no hesitation: Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/rlJirhxckh
— ANI (@ANI) March 27, 2021
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: 1 अप्रैल से मिलेगी 8वीं किस्त, खाते में आएंगे 2000 रुपये, लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम
उन्होंने निजीकरण का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस कन्फ्यूज्ड पार्टी है. उन्हेंने (अपने समय में) जो कुछ एक-दो अच्छे काम किए उनमें दो (दिल्ली और मुंबई के) हवाई अड्डों का निजीकरण था. दिल्ली और मुंबई सफलता का उदाहरण हैं.
बता दें कि मुनाफे में चलने वाली इंडियन एयरलाइंस का एयर इंडिया में 2007 में विलय कर दिया गया. उसके बाद यह घाटे में डूबती गई.
(इनपुट भाषा से भी)