PNB FD Rate Hike: PNB ने ग्राहकों को हफ्ते में दूसरी बार दी खुशखबरी, FD पर दे रहा सबसे ज्‍यादा ब्‍याज!
Advertisement
trendingNow11412350

PNB FD Rate Hike: PNB ने ग्राहकों को हफ्ते में दूसरी बार दी खुशखबरी, FD पर दे रहा सबसे ज्‍यादा ब्‍याज!

PNB: पीएनबी की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर ब्याज दर में 75 बीपीएस की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़कर 4.50 प्रत‍िशत पर पहुंच गई है.

PNB FD Rate Hike: PNB ने ग्राहकों को हफ्ते में दूसरी बार दी खुशखबरी, FD पर दे रहा सबसे ज्‍यादा ब्‍याज!

Punjab National Bank: अगर आपका अकाउंट भी पंजाब नेशनल बैंक में है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने हफ्तेभर में दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर बढ़ा दी है. बैंक ने ब्‍याज दर में यह इजाफा 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर क‍िया है, इसे 26 अक्टूबर से प्रभावी कर द‍िया गया है. इससे पहले बैंक की तरफ से 19 अक्टूबर को एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई गई थी.

रेपो रेट में 1.90 प्रत‍िशत का इजाफा
आपको बता दें र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से बढ़ती महंगाई को काबू में करने के ल‍िए मई से अब तक चार बार रेपो रेट (Repo Rate) में 1.90 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया गया है. इसके बाद तमाम न‍िजी और सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को इसका फायदा देते हुए एफडी पर ब्‍याज दर बढ़ाई है. इसके अलावा बचत खातों की ब्‍याज दर में भी इजाफा क‍िया गया है. इसका असर होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्‍याज दर पर भी पड़ा है.

एक साल से 599 दिन तक की एफडी पर 6.30 प्रत‍िशत ब्‍याज
पीएनबी की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर ब्याज दर में 75 बीपीएस की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़कर 4.50 प्रत‍िशत पर पहुंच गई है. इसी तरह 180 दिन से एक साल से कम की एफडी पर 5 प्रत‍िशत की बजाय 5.5 प्रत‍िशत का ब्याज मिलेगा. एक साल से 599 दिन तक की एफडी के ल‍िए ब्याज दर में 60 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई है. अब यह 6.30 फीसदी हो गई है, पहले यह 5.70 प्रत‍िशत थी.

सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.80 फीसदी तक ब्याज
इसी तरह दो साल से तीन साल की एफडी पर ब्याज 5.80 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हो गई है. ताजा बढ़ोतरी के बाद तीन साल से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर 6.10 प्रत‍िशत हो गई है. सीनियर सिटीजंस को नॉर्मल रेट के ऊपर 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. उन्हें चार फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. सुपर सीनियर सिटीजंस को 4.30 फीसदी से 7.80 फीसदी ब्याज मिलेगा.

इससे पहले द‍िवाली के मौके पर पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए PNB 600 Days FD Scheme पेश क‍िया था. इस ऑफर के तहत बैंक ग्राहकों के ल‍िए एफडी पर जबरदस्‍त र‍िटर्न की पेशकश की गई थी. PNB 600 Days FD Scheme के तहत ग्राहकों को 6.50 से 7.30 प्रतिशत तक ब्याज का ऑफर क‍िया गया. बैंक की तरफ से ट्वीट कर इस ऑफर के बारे में जानकारी दी गई. पीएनबी की वेबसाइट पर भी इस ऑफर से जुड़ी जानकारी मौजूद है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news