आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर! दूसरी तिमाही में विकास दर 5 से घटकर 4.5% रही
topStories1hindi603062

आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर! दूसरी तिमाही में विकास दर 5 से घटकर 4.5% रही

आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर आई है. देश के विकास की रफ्तार और घट गई है.

आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर! दूसरी तिमाही में विकास दर 5 से घटकर 4.5% रही

नई दिल्ली: आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर आई है. देश के विकास की रफ्तार और घट गई है. दूसरी तिमाही में विकास दर (Quarter 2 GDP) घटकर 4.5% पहुंच गई है. यह पिछले 6 साल में सबसे कम स्तर पर है. पहली तिमाही में विकास दर 5% रही थी. सरकार ने शुक्रवार शाम आंकड़े जारी किए.  सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद ऐसा हो रहा हैं. .मतलब साफ है कि इकोनॉमी आईसीयू (ICU) में हैं. इसके अलावा, कृषि विकास दर, मैन्युफैक्चरिेंग और सर्विस सेक्टर में भी गिरावट दर्ज की गई है. दूसरी तिमाही में माइनिंग ग्रोथ 0.1%, कंस्ट्रक्शन ग्रोथ 8.5% से घटकर 3.3%, मैन्युफैक्चरिेंग ग्रोथ 6.9% से घटकर 1% सर्विस सेक्टर ग्रोथ 7.3% से घटकर 6.8%, इंडस्ट्री ग्रोथ 6.7% से घटकर 0.5% रही. 


लाइव टीवी

Trending news