राजधानी-शताब्दी ट्रेनों में खानपान महंगा, जानें किस श्रेणी में कितने दाम बढ़ाए गए
Advertisement

राजधानी-शताब्दी ट्रेनों में खानपान महंगा, जानें किस श्रेणी में कितने दाम बढ़ाए गए

भारतीय रेलवे ने केटरिंग चार्ज बढ़ा दिया है. इसके चलते राजधानी और शताब्‍दी ट्रेनों में खानपान महंगा हुआ है.

राजधानी-शताब्दी ट्रेनों में खानपान महंगा, जानें किस श्रेणी में कितने दाम बढ़ाए गए

नई दिल्‍ली: बढ़ती महंगाई के बीच अब ट्रेनों में खाना पीना भी महंगा हो गया है. IRCTC ने शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में खाना पीना महंगा कर दिया है. सुबह की चाय से लेकर डिनर तक के दाम बढ़े है. IRCTC ने नई दरों को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. ये दरें 15 दिनों के अंदर टिकटिंग सिस्टम में आ जाएंगी, और 2 महीने बाद लागू हो जाएंगी. यानी नए साल से ट्रेनों में खाना महंगा हो जाएगा. ये इस साल की दूसरी बढ़ोतरी है शायद लेकिन 15 जनवरी से लागू होगी. IRCTC ने खाने की नई दरों के लिए सर्कुलर जारी किया.

ट्रेन में नाश्ता, खाना हुआ महंगा
शताब्दी, राजधानी, दुरंतो जैसी ट्रेनों में खाना महंगा हुआ
सेकेंड एसी क्लास में ~10 की चाय अब ~20 की आएगी
स्लीपर क्लास में चाय ~10 से बढ़करर ~15 में मिलेगी
दुरंतो में लंच और डिनर 80 की जगह अब 120 में मिलेगा
नया मेन्यू 15 दिनों के अंदर टिकट सिस्टम में आएगा
आज से 2 महीने बाद खाने की नई दरें लागू हो जाएंगी

1 AC/EC
सुबह की चाय: ~15 से बढ़कर ~35
शाम की चाय: ~75 से बढ़कर ~140
नाश्ता: ~90 से बढ़कर ~140 का
लंच, डिनर: ~145 से बढ़कर ~245

2 AC/3 AC/ CC
सुबह की चाय: ~10 से बढ़कर ~20
नाश्ता:  ~75 से बढ़कर ~105
लंच, डिनर: ~125 से बढ़कर ~185
शाम की चाय: ~45 से बढ़कर ~90

 

Trending news