Railway का नई लाइन बिछाने पर जोर, 2021-22 के लिए 2 हजार करोड़ का Budget बढ़ा
Advertisement

Railway का नई लाइन बिछाने पर जोर, 2021-22 के लिए 2 हजार करोड़ का Budget बढ़ा

रेल यात्रियों को वेटिंग टिकट की परेशानी से छुटकारा मिलने जा रहा है. इस बार के बजट में नई लाइन बिछाने पर ज्यादा जोर दिया गया है क्योंकि रेलवे जल्द ही 150 नई ट्रेन शुरू करने की योजना को लागू करने जा रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो 2024 तक यात्रियों को Confirm टिकट मिलने लगेगा.

नए रेलवे ट्रैक बिछाएगा रेलवे

दिल्ली: 2021-22 के लिए पेश किए गए बजट में रेलवे पर खास ध्यान दिया गया है. नए रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए बजट में 2 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसका मतलब ये होगा कि रेलवे की तैयारी कुछ और ट्रेन शुरू करने की है जिससे लोगों को यात्रा के दौरान कम दिक्कतों का सामना करना पड़े.

  1. नए ट्रैक बिछाएगा रेलवे
  2. 2021-22 के लिए बजट बढ़ा
  3. 2 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

बजट में रेलवे को क्या मिला है

सन 2020-21 की बात करें तो नई रेल लाइनों के लिए 12477 करोड़ रुपये का बजट मिला था जिसे बाद में रिवाइज कर 15003.21 करोड़ रुपये कर दिया गया. इस बार बजट में इसमें और इजाफा किया गया है. 2021-22 के बजट में 17014.67 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है.

इसी प्रकार रेललाइन डबलिंग की बात करें तो 21545 करोड़ रुपये का बजट रिवाइज कर 22213.58 करोड़ रुपये करना पड़ गया था, जबकि इस बार 2021-22 में यह बजट 26092.25 करोड़ का रखा गया है. रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों को बड़ा करने, नया बनाने या अन्य यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्यों के लिए 2799.95 करोड़ का बजट रखा गया है.

VIDEO

2024 तक 150 नई ट्रेन चलाने का लक्ष्य

देश में कुल 109 रूटों पर प्राइवेट कंपनियां करीब 150 ट्रेनों को दौड़ाएंगी, इसका लक्ष्य सन 2024 तक रखा गया है. सरकार के इस इरादे से साफ है कि नई ट्रेन चलाकर यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की योजना बन रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी.

आपको बता दें कि देश में पीपीपी मॉडल से ट्रेन चलाने की शुरूआत हो चुकी है. तेजस एक्सप्रेस पहली प्राइवेट ट्रेन है जो मुंबई और अहमदाबाद रूट पर दौड़ती है. एक और तेजस एक्सप्रेस दिल्ली से लखनऊ के बीच का सफर तय करती है. 

ये भी पढ़ें: Myanmar में तख्‍तापलट करने वाले जनरल Hlaing पर टिकीं सबकी निगाहें, दुनिया की अपील को किया दरकिनार 

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

नई प्राइवेट ट्रेन शुरू होने पर यात्रियों को वेटिंग टिकट की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा. ज्यादा ट्रेन चलेंगी तो यात्रियों को ज्यादा Confirm Ticket भी मिलेंगे. इससे यात्रियों को सफर के दौरान वेटिंग टिकट के झाम से मुक्ति मिल जाएगी लेकिन इन सब लक्ष्य को पूरा करने के लिए रेलवे के सामने तमाम चुनौतियां हैं जिन पर रेलवे को खरा उतरना है. 

LIVE TV
 

Trending news