नई दिल्‍ली. ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. कोरोना संकट के दौरान और उसके बाद यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) स्‍पेशल ट्रेनें (Special Trains) चला रहा है. ये स्पेशल ट्रेनें 0 स्पेशल नंबर के साथ चल रही है. कोरोना वायरस के चलते लगाए गए प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. इसी दिशा में भारतीय रेल भी अपनी सेवाओं को सामान्य करने के लिए तेजी से काम कर रही है. रेलवे ने ट्रेनों को दिया गया ‘स्पेशल’ दर्जा भी हटा दिया है. इसके साथ ही अब पटरियों पर ज्यादातर ट्रेनों की वापसी भी हो चुकी है.


रेल मंत्री ने दिए संकेत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, कुछ दिन पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Ashwini Vaishnav) ने ये संकेत दिया था कि जल्‍द ही इन स्‍पेशल ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा. स्‍पेशल ट्रेनों में यात्रियों को सामान्‍य ट्रेनों के मुकाबले 30 फीसदी ज्‍यादा किराया (Extra Fare) देना पड़ता है. उन्होंने कहा था कि फिलहाल 95 फीसदी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर लौट चुकी हैं. आपको बता दें कि इनमें से करीब 25 फीसदी ट्रेनें स्पेशल कैटेगरी में चल रही हैं. अब रेलवे ने 31 और ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर दिया है. इन ट्रेनों को गुरुवार, 18 नवंबर 2021 से उनके पुराने नंबरों के साथ ही चलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते वक्त न करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएगा अकाउंट साफ


इन ट्रेनों के नंबरों से हटाया स्पेशल टैग


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक 18 नवंबर, 2021 से 31 और स्पेशल रेलसेवाओं के सामान्य रेलसेवा के रूप में संचालन होने के कारण नम्बरों में परिवर्तन किया गया है.


1. गाड़ी संख्या 02473, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस रेगुलर नंबर 22473 से चलेगी.
2. गाड़ी संख्या 02496, कोलकाता-बीकानेर रेगुलर नंबर 12496 से चलेंगी.
3. गाड़ी संख्या 02987, सियालदह-अजमेर रेगुलर नंबर 12987 से चलेंगी.
4. गाड़ी संख्या 02989, दादर-अजमेर रेगुलर नंबर 12989 से चलेंगी.
5. गाड़ी संख्या 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 14711 से चलेंगी.
6. गाड़ी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार रेगुलर नंबर 14712 से चलेंगी.
7. गाड़ी संख्या 04818, दादर-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 20484 से चलेंगी.
8. गाड़ी संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर रेगुलर नंबर 19612 से चलेंगी.
9. गाड़ी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर रेगुलर नंबर 19614 से चलेंगी.
10. गाड़ी संख्या 09707, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 14702 से चलेंगी.
11. गाड़ी संख्या 02440, श्रीगंगानगर-नांदेड़ रेगुलर नंबर 12440 से चलेंगी.
12. गाड़ी संख्या 02464, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेगुलर नंबर 12464 से चलेंगी.
13. गाड़ी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर रेगुलर नंबर 12467 से चलेंगी.
14. गाड़ी संख्या 02475, हिसार-कोयंबटूर रेगुलर नंबर 22475 से चलेंगी.
15. गाड़ी संख्या 02483, जोधपुर-गांधीधाम रेगुलर नंबर 22483 से चलेंगी.
16. गाड़ी संख्या 02485, नांदेड़-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 12485 से चलेंगी.
17. गाड़ी संख्या 02497, श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली रेगुलर नंबर 22497 से चलेंगी.
18. गाड़ी संख्या 02977, एर्नाकुलम-अजमेर रेगुलर नंबर 12977 से चलेंगी.
19. गाड़ी संख्या 02979, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर रेगुलर नंबर 12979 से चलेंगी.
20. गाड़ी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ़ रेगुलर नंबर 14703 से चलेंगी.


ये भी पढ़ें: शुरू करें अपना खुद का बिजनेस, 15 लाख रुपये होगी कमाई; जानें क्या करना होगा


21. गाड़ी संख्या 04704, लालगढ़-जैसलमेर रेगुलर नंबर 14704 से चलेंगी.
22. गाड़ी संख्या 04709, बीकानेर-पुरी रेगुलर नंबर 20471 से चलेंगी.
23. गाड़ी संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार रेगुलर नंबर 14717 से चलेंगी.
24. गाड़ी संख्या 04718, हरिद्वार-बीकानेर रेगुलर नंबर 14718 से चलेंगी.
25. गाड़ी संख्या 04722, अबहोर-जोधपुर रेगुलर नंबर 14722 से चलेंगी.
26. गाड़ी संख्या 04738, तिलक ब्रिज-भिवानी रेगुलर नंबर 14738 से चलेंगी.
27. गाड़ी संख्या 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर रेगुलर नंबर 22463 से चलेंगी.
28. गाड़ी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 14804 से चलेंगी.
29. गाड़ी संख्या 04812, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर रेगुलर नंबर 14812 से चलेंगी.
30. गाड़ी संख्या 04820, साबरमती-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 14820 से चलेंगी.
31. गाड़ी संख्या 09684, चंडीगढ़-अजमेर रेगुलर नंबर 12984 से चलेंगी.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें