Rakesh Jhunjhunwala Birthday: बिग बुल के पोर्टफोलियो वाले इन 10 शेयरों ने किया मालामाल
Rakesh Jhunjhunwala High Return Stocks: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का आज जन्मदिन है. आज हम आपको उनके पोर्टफोलियो वाले 10 शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 5 साल के दौरान निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
High Return Stocks: शेयर मार्केट के Big Bull राकेश झुनझुनवाला आज 61 साल के हो गए हैं. राकेश झुनझुनवाला को देश का वॉरेन बफे कहा जाता है. 5 जुलाई 1960 को राकेश झुनझुनवाला एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए. जब वो कॉलेज में ही थे, 1985 से ही उन्होंने शेयर मार्केट में दांव लगाना शुरू कर दिया था.
5000 रुपये से शुरू, आज 35 हजार करोड़ के मालिक
राकेश झुनझुनवाला ने जब मार्केट में पैसा लगाना शुरू किया था तब BSE Sensex 150 अंकों पर था, जो कि आज 52,000 के ऊपर है. उस समय राकेश झुनझुनवाला ने मार्केट में 5000 रुपये लगाए थे. Forbes के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की 3 जुलाई 2021 तक कुल नेटवर्थ 4.6 बिलियन डॉलर यानी 34,387 करोड़ रुपये है.
पहले दांव में ही कमाए 5 लाख रुपये
राकेश झुनझुनवाला का पहला सफल दांव Tata Tea था, जिससे उन्होंने 1986 में 5 लाख का मुनाफा कमाया. उन्होंने Tata Tea के 5000 शेयर 43 रुपये के भाव पर खरीदे थे, जो सिर्फ तीन महीने में ही 143 परसेंट तक चढ़ गए, यानी उनका निवेश करीब करीब तीन गुना हो गया.
ये भी पढ़ें- सावधान! भूलकर भी Credit Card से न करें इन चीजों की Payment वरना हो सकती है सजा, जान लें RBI की Guidelines
ये हैं झुनझुनवाला के 10 सुपरहिट शेयर
हर्षद मेहता के जमाने में राकेश झुनझुनवाला Bear गुट में गिने जाते थे. वो बाद में Big Bull बने. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में ऐसे कई शेयर शामिल हैं जो मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इन शेयरों ने लंबी अवधि में लोगों को बंपर रिटर्न दिया है. हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ स्टॉक्स के बारे में जो बिग बुल को पोर्टफोलियो में रहे हैं.
1. Escorts Limited
5 साल का रिटर्न: 450%
Escorts Limited राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल वह स्टॉक है, जिसने 5 साल में सबसे ज्यादा 450 फीसदी रिटर्न दिया है. उनके पास आज भी कंपनी में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी है. हालांकि 2019 की जून तिमाही में उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 8 फीसदी से ज्यादा थी.
2. Titan Company Ltd
5 साल का रिटर्न: 336%
Titan Company राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल सबसे ज्यादा चर्चित स्टॉक है. इस स्टॉक में 5 साल के दौरान निवेशकों को 336 फीसदी रिटर्न मिला है. टाइटन कंपनी में झुनझुनवाला की 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है. हालांकि साल 2019 की जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 7.1 फीसदी थी. उनके पास अभी कंपनी के 44900970 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 7879 करोड़ है.
3. Jubilant Ingrevia Ltd
5 साल का रिटर्न: 107%
Jubilant Ingrevia में राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में नया निवेश किया था और कंपनी में 6.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. उनके पास कंपनी के 10020000 शेयर हैं.
4. Tata Communications Limited
5 साल का रिटर्न: 181%
Tata Communications भी निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इसमें 5 साल के दौरान 181 फीसदी के करीब तेजी आई है. कंपनी में झुनझुनवाला की करीब 1 फीसदी हिस्सेदारी है और 2950687 शेयर उनके पोर्टफोलियो में शामलि हैं.
5. Delta Corp Ltd
5 साल का रिटर्न: 100%
Delta Corp ने 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल किया है. उनके पास कंपनी में 7.5 फीसदी हिस्सेदारी है. जून तिमाही 2019 में उनकी कंपनी में 7.4 फीसदी हिस्सेदारी थी और तबसे उन्होंने इसे बनाए रखा है.
6. Aptech Ltd
5 साल का रिटर्न: 258%
Aptech Ltd ने 5 साल में निवेशकों को 258 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी में झुनझुनवाला की करीब 23.8 फीसदी की भारी भरकम हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 9668840 शेयर हैं.
7. VIP Industries Ltd
5 साल का रिटर्न: 221%
VIP Industries ने 5 साल में निवेशकों का पैसा 221 फीसदी बढ़ा दिया है. हालांकि उन्होंने मार्च तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा घटाकर 2.3 फीसदी किया है. दिसंबर तिमाही में उनकी हिस्सेदारी कंपनी में 5.3 फीसदी थी.
8. Prakash Pipes Ltd
5 साल का रिटर्न: 100%
Prakash Pipes ने भी 5 साल के दौरान करीब 100 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी में उनकी 1.3 फीसदी हिस्सेदारी है.
9. GMR Infrastructure Ltd
5 साल का रिटर्न: 144%
GMR Infra ने 5 साल में 144 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी में उनकी 1.4 फीसदी हिस्सेदारी है.
10. Firstsource Solutions
5 साल का रिटर्न: 310%
Firstsource Solutions ने निवेशकों को 5 साल में 144 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी में उनकी 1.3 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: दिवाली से पहले मिलेगा Diwali Gift! कर्मचारियों की सितंबर की सैलरी में आएगी इतनी रकम
LIVE TV