Rakesh Jhunjhunwala ने इस शेयर से कमाए 10 करोड़, 15 द‍िन में हो गए वारे-न्‍यारे
Advertisement
trendingNow11069981

Rakesh Jhunjhunwala ने इस शेयर से कमाए 10 करोड़, 15 द‍िन में हो गए वारे-न्‍यारे

राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट का ऐसा नाम बन गए हैं, ज‍िनके पोर्टफोल‍ियो पर लोग आंख मूंदकर व‍िश्‍वास करते हैं. आलम यह है क‍ि वह ज‍िस शेयर को लेते हैं उसके रातोंरात भाव बढ़ जाते हैं। वहींं ज‍िस शेयर की वह ब‍िकवाली करते हैं जल्‍दी से उसे खरीदने वाले नहीं मिलते.  

Rakesh Jhunjhunwala ने इस शेयर से कमाए 10 करोड़, 15 द‍िन में हो गए वारे-न्‍यारे

नई द‍िल्‍ली : Rakesh Jhunjhunwala News : शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वाला हर शख्‍स राकेश झुनझुनवाला (Big Bull News) के बारे में जानता है. आलम यह है क‍ि ज‍िस शेयर को वह अपने पोर्टफोलियों में शाम‍िल करते हैं उस पर न‍िवेशक भी आंख मूंदकर पैसा लगाना शुरू कर देते हैं. लेक‍िन वह समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों को इस पर भी नजर रखनी चाह‍िए.

  1. राकेश झुनझुनवाला ने ब‍िलकेयर ल‍ि. में लगाए थे पैसे
  2. एक साल की अवध‍ि में दोगुने से ज्‍यादा हुआ शेयर प्राइस
  3. जनवरी के शुरुआती 10 दिनों में 15 फीसदी का उछाल

रातोंरात हैरान करने वाला र‍िटर्न

ऐसे कई स्‍टॉक हैं ज‍िन्‍होंने राकेश झुनझुनवाला को रातोंरात हैरान करने वाला र‍िटर्न द‍िया है. यही कारण है क‍ि उनके पोर्टफोल‍ियो में हर कोई रुच‍ि लेता है. ऐसे ही एक और स्‍टॉक ने उन्‍हें मालामाल कर द‍िया है. राकेश झुनझुनवाला ने 2020 के अंत‍िम महीने में बिल केयर लिमिटेड के कंपनी के शेयर में पैसा लगाया था. तब से अब तक इस शेयर में 200 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की तेजी दर्ज की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें : बंपर रिटर्न के लिए 2022 में इन 4 SIP में करें इनवेस्‍ट, तीन साल में निवेशक हुए मालामाल

कैसे चढ़ा बिल केयर का शेयर

राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी के शेयर में निवेश कर 10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. 31 दिसंबर 2020 को बिल केयर कंपनी का शेयर 43.55 रुाये के स्‍तर पर था, जो क‍ि 13 जनवरी 2022 को बंद हुए सत्र में बढ़कर 93.50 रुपये पर पहुंच गया. दिसंबर 2021 में यह शेयर 80.75 रुपये पर था.

18 करोड़ से ज्‍यादा की हुई रकम

ब‍िग बुल और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर में खत्‍म हुई तिमाही के अंत में बिल केयर के 20 लाख शेयर थे. वर्तमान भाव के हिसाब से यह रकम 18 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा हुई. इस शेयर पर झुनझुनवाला दंपत्ति का भरोसा अभी भी कायम है. कंपनी में उनकी ह‍िस्‍सेदारी बरकरार है.

ये भी पढ़ें : हर महीने जमा करें 1000 रुपये, इस तरह मिलेगा 2 करोड़ से ज्यादा का फंड!

क्‍या करती है कंपनी

बिल केयर लिमिटेड एक फार्मा कंपनी है जो सिप्ला और सिरम इंस्टीट्यूट जैसी बड़ा दवा कंपनियों को प्रोडक्ट बेचती है. इस कंपनी के शेयर ने 2021 में करीब 85 प्रत‍िशत की तेजी दर्ज की है. द‍िसंबर 2021 में ही यह शेयर 10 फीसदी चढ़ा. अब 2022 की बात करें तो बिलकेयर लिमिटेड के शेयर में साल के शुरुआती 10 दिनों में 15 फीसदी का उछाल आया है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news