नई दिल्ली: राशन कार्ड वालों के लिए बड़ी खबर है. सरकार पहली बार राशन कार्ड धारकों को कई बड़ी सुविधाएं दे रही है. देशभर में लगभग 3.7 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सैंटर (CSC) में अब राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध होंगी. इन सेवाओं में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना, अपडेट कराना और उसे आधार से जोड़ना शामिल है. सरकार के इस कदम से देशभर के 23.64 करोड़ राशन कार्डधारकों को फायदा होगा. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल. 


मिलेंगी ये सुविधाएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए राशन कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. 
2. आधार कार्ड से लिंक कराया जा सकता है.
3. आप अपने राशन कार्ड का डुप्लीकेट प्रिंट भी करा सकते हो.
4. आप राशन की उपलब्धता के बारे में भी पता कर सकते हो.
5. आप राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतें भी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए कर सकते हैं.
6. राशन कार्ड खो जाने पर नए राशन कार्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे पेंशन के नियम! सभी पर होगा लागू, यहां जानिए डिटेल


डिजिटल इंडिया ने दी जानकारी 


डिजिटल इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है कि, 'कॉमन सर्विस सेंटर सुविधा ने इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किया है. इससे देश भर में में 3.70 लाख सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड सेवाओं को उपलब्ध कराया जा सकेगा. इस साझेदारी से देश भर में 23.64 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को लाभ होने की उम्मीद है.'


मिलेंगी ये महत्वपूर्ण सर्विसेज 


1. कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए राशन कार्ड के विवरण को अपडेट कराया जा सकता है. 
2.यहां से आधार सीडिंग भी कराई जा सकती है. 
3.आप अपने राशन कार्ड का डुप्लीकेट प्रिंट भी करा सकते हैं.
4. आप राशन की उपलब्धता के बारे में भी पता कर सकते हैं. 
5. आप राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतें भी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए कर सकते हैं. 
6. राशन कार्ड खो जाने पर नए राशन कार्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकता है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV