नई दिल्ली: राशन कार्ड गरीब और कम आय वर्ग के लोगों के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. कई बार ऐसा होता है कि हमारे राशन कार्ड में कुछ कमियां होती है या हमे राशन कार्ड अपडेट कराना होता है. या कई बार राशन कार्ड खो जाने पर हमें उसकी डुप्लीकेट कॉपी बनावाना होता है, या नया राशन कार्ड चाहिए होता है. ऐसे तमाम परेशानियों से अब चुटकियों में निजात पा सकते हैं. सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत इन समस्याओं का निदान मिल गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब आप अपने नजदीकी CSC यानी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए राशन कार्ड से जुड़ी कई सेवाओं को एक्सेस कर सकते हैं. डिजिटल इंडिया ने एक ट्वीट कर इस बारे में विस्तार से बताया है.


डिजिटल इंडिया ने दी जानकारी 


डिजिटल इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है कि, 'कॉमन सर्विस सेंटर सुविधा ने इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किया है. इससे देश भर में में 3.70 लाख सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड सेवाओं को उपलब्ध कराया जा सकेगा. इस साझेदारी से देश भर में 23.64 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को लाभ होने की उम्मीद है.'


ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई से मिलेगी राहत? GST बैठक में सरकार ने लिया ये फैसला


इसके तहत अब देश भर के 23.64 करोड़ से अधिक राशन कार्ड होल्डर कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए राशन कार्ड की कई सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.आइये जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.



मिलेंगी ये महत्वपूर्ण सर्विसेज 


1. कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए राशन कार्ड के विवरण को अपडेट कराया जा सकता है. 
2.यहां से आधार सीडिंग भी कराई जा सकती है. 
3.आप अपने राशन कार्ड का डुप्लीकेट प्रिंट भी करा सकते हैं.
4. आप राशन की उपलब्धता के बारे में भी पता कर सकते हैं. 
5. आप राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतें भी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए कर सकते हैं. 
6. राशन कार्ड खो जाने पर नए राशन कार्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकता है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV