Ration Card: खो हो गया है राशन कार्ड तब भी मिलेगा राशन! ऐसे आसानी से बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड
Duplicate Ration Card: अगर किसी कारणवश आपका राशन कार्ड गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, अब आप बिना परेशान हुए इसे दोबारा बना सकते हैं. अब आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप डुप्लीकेट कार्ड बनवा सकते हैं.
नई दिल्ली: Duplicate Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है. राशन कार्ड एक बेहद जरूरी कागजात है जिससे आप सरकार की तरफ से फ्री में राशन (Ration) ले सकते हैं. राशन कार्ड (Ration Card) भी आधार कार्ड, पैन कार्ड और बाकी जरूरी दस्तावेजों की तरह अहम डॉक्यूमेंट्स में से एक है. कई जगहों पर इसका इस्तेमाल आईडी प्रूफ (ID Proof) के तौर पर भी होता है.
राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर
लेकिन अगर किसी कारणवश आपका राशन कार्ड गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, अब आप बिना परेशान हुए इसे दोबारा बना सकते हैं. राशन कार्ड खो जाने पर कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर आपका डुप्लीकेट कार्ड आसानी से बन सकता है. आइए जानते हैं कैसे आप आसानी से डुप्लीकेट राशन कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन में हुआ बड़ा बदलाव! जानिए अब कितनी आएगी आपकी सैलरी
ऑनलाइन बनवाएं डुप्लीकेट राशन कार्ड
स्टेप 01: डुप्लीकेट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 02: अब आपके सामने होम पेज खुलेगा.
स्टेप 03: जिसके बाद आप डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 04: अब आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा, जिसपर फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरें.
स्टेप 05: अब मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें और उसे सब्मिट कर दें.
स्टेप 06: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- कितने तरह के होते हैं Savings Account? कौन सा आपके लिए होगा बेस्ट, यहां समझिए
ऑफलाइन बनवाएं डुप्लीकेट राशन कार्ड
स्टेप 01: ऑफलाइन डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए आप जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ऑफिस में जाएं.
स्टेप 02: इसके लिए आपके पास परिवार के सदस्यों की दो पासपोर्ट साइज फोटो होनी अनिवार्य है.
स्टेप 03: अब डुप्लीकेट राशन कार्ड का फॉर्म लें.
स्टेप 04: फॉर्म भरने के बाद आपको डिपो होल्डर रिपोर्ट, पेनल्टी फीस की दो रसीद के अलावा अपने परिवार के हर मेंबर की फोटो सब्मिट करें.
स्टेप 05: वेरिफिकेशन होने के बाद आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी, और डुप्लीकेट राशन कार्ड मिल जाएगा.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास राशन कार्ड का नंबर, सभी सदस्यों का आधार कार्ड, परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ की जरूरत होगी.