बैंक ऑफ इंडिया और PNB के खिलाफ RBI की कार्रवाई, लगाया 6 करोड़ रुपये का जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) और पंजाब नेशनल (PNB) बैंक पर 6 करोड़ का जुर्माना लगाया है.
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) और पंजाब नेशनल (PNB) बैंक पर Norms के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की है. RBI ने इन दोनों बैंको पर कुल मिलाकर 6 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
क्यों लगाया जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) और पंजाब नेशनल (PNB) बैंक पर जिन मामलों में कार्रवाई की है उनमें एक मामला, ‘धोखाधड़ी के क्लासिफिकेशन और उसकी सूचना’ देने के नियम से संबंधित है. बैंक ऑफ इंडिया पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना और पंजाब नेशनल बैंक पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: Google पर फ्रांस ने ठोका 1953 करोड़ का जुर्माना, 'पॉवर' का गलत इस्तेमाल करने का आरोप
रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट में लापरवाही खुली
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि बैंक ऑफ इंडिया के एलएसई के लिए Statutory Inspection 31 मार्च 2019 को किया गया था. बैंक ने एक खाते में धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए एक समीक्षा की और धोखाधड़ी निगरानी रिपोर्ट (FMR) सौंपी. आरबीआई ने एक अलग बयान में कहा कि वित्तीय स्थिति के संदर्भ में पंजाब नेशनल बैंक का निरीक्षण किया गया. केंद्रीय बैंक ने कहा कि रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट की जांच से पता चला कि इन मामलों में मानदंड़ों का पालन नहीं किया गया है.
LIVE TV