ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए बड़ी खबर, आज से बदल गया यह नियम
Advertisement
trendingNow1566849

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए बड़ी खबर, आज से बदल गया यह नियम

नेट बैंकिंग के नियमों को आसान बनाने के लिए आरबीआई की तरफ से लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. 

दिसंबर से एनईएफटी को 24 घंटे शुरू करने के बारे में कहा गया है..

नई दिल्ली: अगर आप भी बच्चों की फीस का भुगतान करने या फिर अन्य पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. नेट बैंकिंग के नियमों को आसान बनाने के लिए आरबीआई की तरफ से लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. पिछले दिनों रिजर्व बैंक ने एनईएफटी और आरटीजीएस से पेमेंट ट्रांसफर करने पर चार्ज खत्म करने का फैसला किया था. इसके बाद दिसंबर से एनईएफटी को 24 घंटे शुरू करने के बारे में कहा गया है. अब आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के समय में बदलाव कर दिया है. इससे ग्राहकों को पहले से ज्यादा समय मिलेगा.

RTGS का समय बढ़ाया
आरबीआई ने RTGS सिस्टम का समय बढ़ा दिया है. अब सुबह 8 बजे के बजाय 7 बजे से RTGS शुरू होगा. नई सर्विस 26 अगस्त 2019 से लागू होगी. आपको बता दें कि RTGS ट्रांजेक्शन (इंटरनेट बैंकिंग से पैसों का लेन-देन) रियल टाइम बेसिस पर होती है. आरटीजीएस का इस्तेमाल बड़े अमाउंट के ट्रांजेक्शन के लिए होता है. ट्रांजेक्शन करते ही दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाता है. दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी के साथ-साथ यह सर्विस बंद रहती है. वहीं, रविवार और बैंक की जब-जब छुट्टी होती है ये सर्विस बंद रहती है.

इतना अमाउंट कर सकते हैं ट्रांसफर
आरटीजीएस (RTGS) से कम से कम 2 लाख रुपए या उससे ज्यादा की रकम ट्रांसफर की जाती है. इसकी कोई अधिकतम लिमिट नहीं है. हालांकि, इसके लिए खास समय निश्चित है. रिजर्व बैंक (RBI) ने आरटीजीएस ट्रांसफर की टाइमिंग में डेढ़ घंटा बढ़ाया है.

fallback

RTGS की नई टाइमिंग
RTGS की टाइमिंग अभी तक सुबह 8 बजे से थी, इसे अब सुबह 7 बजे से शुरू किया गया है. फिलहाल, ग्राहकों के लिए RTGS के लिए शाम 6 बजे तक का वक्त मिलता था. वहीं इंटर-बैंक ट्रांजेक्शन की टाइमिंग सुबह 8 बजे से शाम 7.45 बजे तक होती है. नए आदेश के बाद अब RTGS सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा. इसके अलावा इंटर बैंक ट्रांजेक्शन टाइमिंग भी सुबह 7 से शाम 7.45 बजे तक होगी.

डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोमोट करने के लिए इसी महीने की शुरुआत में आरबीआई ने 24 घंटे फंड ट्रांसफर की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया था. दिसंबर 2019 से NEFT के जरिए 24 घंटे पैसे ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी. फिलहाल, NEFT सुबह 8 से शाम 7 तक के लिए लागू रहती है. दूसरे, चौथे शनिवार और बैंकों की छुट्टी के दिन NEFT की सेवा बंद रहती है. NEFT का इस्तेमाल 2 लाख रुपए तक की ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता है.

Trending news