RBI 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा, हल्‍के हरे-पीले कलर में होगा डिजाइन
Advertisement
trendingNow1520897

RBI 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा, हल्‍के हरे-पीले कलर में होगा डिजाइन

महात्‍मा गांधी की नई सीरीज के इन नोटों में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्‍ताक्षर होंगे.

RBI 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा, हल्‍के हरे-पीले कलर में होगा डिजाइन

नई दिल्‍ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह जल्‍द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करेगी. महात्‍मा गांधी की नई सीरीज के इन नोटों में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्‍ताक्षर होंगे. इस संबंध में आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा, ''20 रुपये का यह नया नोट हरे-पीले कलर का होगा. इसके पीछे साइड (रिवर्स) पर देश की सांस्‍कृतिक विरासत को झलक के रूप में एलोरा की गुफाओं का चित्रण होगा.''

हालांकि इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने स्‍पष्‍ट किया है कि जो पहले 20 रुपये के नोट जारी किए गए हैं, वे कानूनी लिहाज से मान्‍य होंगे.

सुप्रीम कोर्ट का RBI को आदेश, बैंकों की इंस्पेक्शन रिपोर्ट का RTI के तहत खुलासा करे

डिजाइन के लिहाज से यदि 20 रुपये के नए नोट को देखा जाए तो इसके मध्‍य में महात्‍मा गांधी का चित्र होगा. इसके साथ ही गांरटी क्‍लॉज के साथ सूक्ष्‍म रूप से 'RBI', 'Bharat', 'India' और '20' लिखा होगा. वादे संबंधी क्‍लॉज के साथ गवर्नर के दस्‍तखत होंगे. इसके साथ ही महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर के दाहिनी तरफ आरबीआई का चिन्‍ह होगा.

इसके साथ ही तस्‍वीर के दाहिनी तरफ अशोक स्‍तंभ का चिन्‍ह और 20 रुपये का वाटरमार्क दिखेगा.

Trending news