रिलायंस कैपिटल कर्मचारियों को देगी 300 करोड़ रुपये के शेयर
Advertisement

रिलायंस कैपिटल कर्मचारियों को देगी 300 करोड़ रुपये के शेयर

रिलायंस कैपिटल ने विभिन्न इकाइयों के चुनिंदा कर्मचारियों को 300 करोड़ रुपये के शेयर देने की बुधवार को घोषणा की

रिलायंस कैपिटल कर्मचारियों को देगी 300 करोड़ रुपये के शेयर (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी रिलायंस कैपिटल ने विभिन्न इकाइयों के चुनिंदा कर्मचारियों को 300 करोड़ रुपये के शेयर देने की बुधवार को घोषणा की. यह योजना कंपनी की वृद्धि तथा मुनाफा में लगातार योगदान देने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के रिलायंस कैपिटल रिवार्ड्स प्रोग्राम का हिस्सा है.

  1. रिलायंस कैपिटल कर्मचारियों को देगी शेयर 
  2. 300 करोड़ रुपये केे शेयर देगी रिलायंस कैपिटल 
  3.  कंपनी की तरफ से 9,21,000 शेयर दिये जाएंगे

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि ये शेयर रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस, रिलायंस निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट, रिलायंस होम फाइनेंस, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और रिलायंस सिक्योरिटीज समेत रिलायंस कैपिटल की सभी कारोबारी इकाइयों के चुनिंदा 500 कर्मचारियों को दिये जाएंगे.

यह भी पढ़ेंःरिलायंस कैपिटल के मालिक अनिल अंबानी के खिलाफ जमानती वारंट

कंपनी ने कहा कि योजना के तहत कुल 9,21,000 शेयर दिये जाएंगे जो 300 करोड़ रुपये के मूल्य के हैं. यह कंपनी के बाजार पूंजीकरण का 1.6 प्रतिशत है.

Trending news