एक हफ्ते में दूसरी बार रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ के पार पहुंचा
Advertisement

एक हफ्ते में दूसरी बार रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ के पार पहुंचा

टीसीएस 7,64,164.46 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ पहले स्थान पर है.

मार्केट कैप 7,45,106.70 करोड़ रुपये पर पहुंचा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज अबतक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया और इसका बाजार पूंजीकरण 7 लाख करोड़ रुपये से पार कर गया. एक सप्ताह में दूसरा मौका है जब बाजार पूंजीकरण इस स्तर पर पहुंचा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बंबई शेयर बाजार में कारोबार समाप्त होने के बाद 7,45,106.70 करोड़ रुपये (104 अरब डालर) रहा. 

इससे पहले , 13 जुलाई को आरआईएल का एमकैप कुछ समय के लिये 7 लाख करोड़ रुपये के पार गया था. इसके साथ टीसीएस के बाद इस स्तर को प्राप्त करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी. बंबई शेयर बाजार में आरआईएल का शेयर 2.23 प्रतिशत बढ़कर 1,128.55 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 3.11 प्रतिशत बढ़कर 1,138.25 रुपये पर पहुंच गया था. 

कौन जीतेगा बादशाहत की ये अनोखी 'जंग', अंबानी या टाटा? यहां जानिए

पिछले 10 साल में पहली बार 13 जुलाई को आरआईएल का एमकैप 100 अरब डालर पर बंद हुआ था. पिछले साल नवंबर में कंपनी का बाजार पूंजीकरण छह लाख करेाड़ रुपये पहुंचा था. टीसीएस 7,64,164.46 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ पहले स्थान पर है. उसके बाद क्रमश : आरआईएल , एचडीएफसी बैंक , हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड तथा आईटीसी का स्थान है. 

(इनपुट-भाषा)

Trending news