जियो की औसत डाउनलोड स्पीड हुई दोगुनी
Advertisement

जियो की औसत डाउनलोड स्पीड हुई दोगुनी

रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत व्यस्त समय की डाउनलोड गति जनवरी महीने के अंत तक दोगुनी से अधिक होकर 17.42 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (MBPS) हो गई. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

जियो की औसत डाउनलोड स्पीड हुई दोगुनी

नयी दिल्ली: रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत व्यस्त समय की डाउनलोड गति जनवरी महीने के अंत तक दोगुनी से अधिक होकर 17.42 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (MBPS) हो गई. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

ट्राई द्वारा प्रकाशित मासिक औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड रफ्तार पर रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी में जियो के नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 17.42 मेगाबाइट हो गई, जो दिसंबर के अंत तक 8.34 मेगाबाइट थी। इस रफ्तार पर किसी मूवी को तीन मिनट से कम समय में डाउनलोड किया जा सकता है.

आइडिया 8.53 MBPS के साथ दूसरे स्थान पर है. दिसंबर अंत तक उसकी डाउनलोड गति 6.6 MBPS थी. एयरटेल नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 8.42 MBPS से घटकर 8.15 MBPS पर आ गई. वहीं वोडाफोन के नेटवर्क पर यह 6.8 MBPS से 6.13 MBPS ओर BSNL पर 3.16 MBPS से 2.89 MBPS रह गई.

Trending news