Renault Kiger Launch: भारत में लॉन्च हुई Renault Kiger, शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow1848837

Renault Kiger Launch: भारत में लॉन्च हुई Renault Kiger, शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये

कॉम्पैक्ट SUV मार्केट में तहलका मचाने के लिए Renault ने अपनी Kiger को लॉन्च कर दिया है. Kiger लॉन्च के साथ ही रेनॉ इंडिया ने सब 4-मीटर सब-कॉम्पैक्ट SUV मार्केट में एंट्री कर ली है. Renault Kiger को सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.

भारत में लॉन्च हुई Renault Kiger

Renault Kiger Launch: कॉम्पैक्ट SUV मार्केट में तहलका मचाने के लिए Renault ने अपनी Kiger को लॉन्च कर दिया है. Kiger लॉन्च के साथ ही रेनॉ इंडिया ने सब 4-मीटर सब-कॉम्पैक्ट SUV मार्केट में एंट्री कर ली है. Renault Kiger को सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. जिसे Nissan और Renault ने मिलकर तैयार किया है. 

Renault Kiger की कीमत

Renault Kiger को भारत के लिए तैयार किया गया है और इसका उत्पादन तमिलनाडु के प्लांट में किया जाएगा. Renault Kiger को 5 लाख 45 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है. इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 9 लाख 55 हजार रुपये तक जाती है. 

ये भी पढ़ें- टचलेस होने जा रही Delhi Metro, अब टोकन नहीं QR कोड से मिलेगी एंट्री

 

Renault Kiger के लुक्स

इस सब-कॉम्पैक्ट SUV डिजाइन काफी आकर्षक है. इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप्स, दमदार ग्रिल और LED DRLs दिए गए हैं. वेरिएंट के हिसाब से  Kiger को 16-इंच स्टील और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. सब-कॉम्पैक्ट SUV के पिछले हिस्से में C शेप में LED टेललाइट्स सिग्नेचर पैटर्न में दिए गए हैं. 

इसके अलावा दोनों ओर मजबूत बंपर्स, रूफ रेल्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं. किसी भी सड़क पर चलाई जा सके इस लिए काइगर के साथ 205mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है. 

Renault Kiger के फीचर्स 

इसमें फीचर्स की भरमार है. इस मॉडल को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में आपको आर्किमीस 3डी साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और पिछले हिस्से में एसी वेंट्स के साथ 12-वोल्ट चार्जिंग स्लॉट दिए गए हैं. 

SUV के साथ डुअल-टोन थीम केबिन दिया गया है जो सीट्स और दरवाज़ों पर कपड़े की अपहोल्स्ट्री के साथ आता है. इसमें सामान रखने के लिए 405 लीटर जगह दी गई है.

Renault Kiger का इंजन 

सबकॉम्पैक्ट SUV के साथ वही इंजन विकल्प दिए गए हैं जो निसान मैग्नाइट के साथ मिले हैं. इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 100 बीएचपी की पावर और 160 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, इसके अलावा 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71 बीएचपी ताकत और 96 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला इंजन है. 

तीन ड्राइविंग मोड भी 

दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और विकल्प में एएमटी के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है. नई काइगर के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं जो सेगमेंट में पहली बार दिया गया फीचर है. भारतीय बाज़ार में नई रेनॉ काइगर का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, टाटा नैक्सॉन, किआ सॉनेट और ह्यून्दे वेन्यू जैसी कारों से होगा

ये भी पढ़ें- सबसे सस्ते इस टू व्हीलर को खरीदना चाहेंगे आप, अप्रैल में होने जा रहा है लॉन्च

LIVE TV

Trending news