रेल यात्री कृपया ध्यान दें : अब यात्रा करने से पहले आपको नहीं मिलेगी यह सुविधा
Advertisement

रेल यात्री कृपया ध्यान दें : अब यात्रा करने से पहले आपको नहीं मिलेगी यह सुविधा

रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार 1 मार्च से ट्रेन कोचों में अब रिजर्वेशन चार्ट नहीं चिपकाए जाएंगे.

ट्रेन कोचों में अब रिजर्वेशन चार्ट नहीं चिपकाए जाएंगे. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः रेल यात्री कृपया ध्यान दें..यह आवश्यक सूचना आपके लिए हैं. अगर आप रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. रेलवे ने 1 मार्च 2018 से रिजर्वेशन चार्ट की सुविधा बंद कर दी है. रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार 1 मार्च से ट्रेन कोचों में अब रिजर्वेशन चार्ट नहीं चिपकाए जाएंगे. रेलवे बोर्ड की ओर से यह व्यवस्था एक मार्च से लागू कर दी गई है. फिलहाल यह व्यवस्था 6 माह के लिए लागू की गई है. अगर यात्रियों के द्वारा अच्छा फीडबैक मिला तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा. रेलवे बोर्ड की निदेशक यात्री विपणन शैली श्रीवास्तव ने सभी रेल जोन को आदेश जारी किया था. इसके तहत 1 मार्च 2018 से सभी ए-1, ए और बी श्रेणी के स्टेशनों से चलने वाली किसी भी ट्रेन के कोच पर रिजर्वेशन चार्ट नहीं चिपकाए जाएंगे. आदेश में कहा गया कि स्टेशन पर ही इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंटेड डिस्प्ले बोर्ड पर ही रिजर्वेशन चार्ट लगाए जाए.

  1. रेलवे ने 1 मार्च 2018 से रिजर्वेशन चार्ट की सुविधा बंद कर दी है
  2. रेलवे को होगी लाखों रुपए की बचत
  3. बचत राशि का उपयोग डिजिटलाइजेशन पर किया जाएगा

रेलवे को होगी लाखों रुपए की बचत
देश में रोजना चार्ट के लगाने के लिए काफी कागज का प्रयोग किया जाता है. साथ ही चार्ट को चिपकाने के लिए भी कर्मचारियों की जरूरत होती है. यह देखते हुए रेलवे ने पेपरलैस होने की कवायद शुरू कर दी है. इसके अलावा रेलवे को स्टेशनरी पर खर्च होने वाले लाखों रुपए की बचत होगी. रेलवे ने खर्च करने के लिए ट्रेन कोच पर रिजर्वेशन चार्ट को चिपकाने की सुविधा को बंद कर दिया है. रेलवे इस बचत राशि का उपयोग डिजिटलाइजेशन पर किया जाएगा.

सरकार की नई योजना : ट्रेन में चूहा मिले या फिर बिस्तर हो गंदा, यह शख्स दूर करेगा आपकी टेंशन

टिकट रिजर्वेशन के समय मोबाइल नंबर जरूरी
रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट चिपकाने की सुविधा बंद करने के साथ ही टिकट रिजर्वेशन के समय यात्रियों को मोबाइल नंबर दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया है. रिजर्वेशन फॉर्म में अन्य जानकारियों के साथ मोबाइल नंबर दर्ज कराना जरूरी होगा. रेल यात्रियों को एसएमएस से रिजर्वेशन की स्थिति, बर्थ अपडेट की जानकारी देने की सुविधा काफी समय पहले ही शुरू कर दी थी.

ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाओं के लिए रेलवे का तोहफा

रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक चार्ट डिस्प्ले की सुविधा
देश के अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक चार्ट डिस्प्ले लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले पर रिजर्वेशन की स्थिति जान सकते हैं. जिन स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक चार्ट डिस्प्ले की सुविधा नहीं है, वहां स्टेशन पर कागज के आरक्षण चार्ट लगाए जाएंगे लेकिन कोच के बाहर चार्ट नहीं लगाए जाएंगे. इसके अलावा वेबसाइट पर भी पीएनआर स्टेटस के तहत रिजर्वेशन की जानकारी ली जा सकती है.

Trending news