खुदरा महंगाई दर में आई कमी, हालांकि सब्जी हुई महंगी
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFPI) गिरकर 2.36 फीसदी रही, जबकि जून में यह 2.25 फीसदी पर थी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: देश के खुदरा महंगाई (Retail Inflation) में जुलाई में बेहद मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 3.15 फीसदी रही, जबकि जून में यह 3.18 फीसदी थी. वहीं, पिछले साल के जुलाई में यह 4.17 फीसदी पर थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFPI) गिरकर 2.36 फीसदी रही, जबकि जून में यह 2.25 फीसदी पर थी और जुलाई 2018 में 1.30 फीसदी पर थी.