पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता परेशान है. महंगाई का ही असर है कि पड़ोसी मुल्क के होटलों में नान 12 से 15 रुपये और रोटी 10 से 12 रुपये में मिल रही है. इससे परेशान जनता को राहत देने के लिए सरकार ने हाल ही में कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई.
Trending Photos
नई दिल्ली : पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता परेशान है. महंगाई का ही असर है कि पड़ोसी मुल्क के होटलों में नान 12 से 15 रुपये और रोटी 10 से 12 रुपये में मिल रही है. इससे परेशान जनता को राहत देने के लिए सरकार ने हाल ही में कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई. इस बैठक में रोटी और नान की कीमतें तत्काल कम करने का फैसला किया गया. इसके बाद पड़ोसी मुल्क में सरकार ने रोटी और नान की कीमत कम करने के लिए सड़क किनारे वाले तंदूरों के लिए गैस दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने का फैसला किया है. आपको बता दें नकदी संकट से जूझ रही इमरान सरकार के गैस की कीमतें बढ़ाने का चारों तरफ विरोध हुआ था.
रोटी और नान की कीमतें कम होने में मदद मिलेगी
आपको बता दें पाकिस्तान के होटलों में नान 12 से 15 रुपये और रोटी 10 से 12 रुपये में मिल रही है. हाल ही में मंगलवार शाम को पाक प्रधानमंत्री ने कैबिनेट मीटिंग की और इसमें रोटी व नान की कीमत तत्काल कम करने के लिए कहा. इसके बाद सरकार ने सरकार ने सड़क किनारे तंदूर लगाने वालों के लिए गैस दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के बाद देश में रोटी और नान की कीमतें कम होने में मदद मिलेगी.
बढ़ती कीमतों पर पाक पीएम का सख्त रुख
कैबिनेट की मीटिंग के बाद सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने कहा था- 'प्रधानमंत्री ने नान और रोटी की बढ़ती कीमतों पर सख्त रुख अपनाया है. साथ ही नान और रोटी को पुरानी कीमत पर लाने के लिए कदम उठाने के बारे में भी कहा.' आपको बता दें पाकिस्तान विदेशी मुद्रा भंडार की कम आपूर्ति और गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. कुछ दिन पहले ही आईएमएफ ने पाकिस्तान को तीन साल में 6 अरब डॉलर का लोन देने पर सहमति जताई है.
LIVE TV
15 रुपए का नान और 12 रुपए की रोटी
आपको बता दें महंगी रसोई गैस और आटे की कीमत बढ़ने के बाद पाकिस्तान में नान और रोटी के दाम में काफी बढ़ोतरी हो गई थी. पड़ोसी मुल्क में कुछ महीने पहले तक नान 8 से 10 रुपये और रोटी 7 से 8 रुपये में मिल रही थी. आटे और गैस की कीमत बढ़ने से नान करीब 15 रुपये और रोटी 12 रुपये में मिल रही है. लेकिन सरकार के इस कदम के बाद फिर से रोटी और नान की कीमत में कमी आ सकती है.
आपको बता दें पाकिस्तान ने कड़े आर्थिक सुधार शुरू किए हैं. इनमें पेट्रोल, गैस और अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ाए हैं. इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ा है. प्रधानमंत्री खान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति की बैठक में तंदूर वालों के लिए गैस की पुरानी दरों को लागू करने का निर्णय किया गया है.