Royal Enfield ने फिर बढ़ाए दाम, 3 महीने में दूसरी बार महंगी हुई Classic 350
Royal Enfield की एवरग्रीन बाइक Classic 350 तीन महीनों में दूसरी बार महंगी हो गई है. कंपनी का दावा है कि जल्द ही इसका अपडेट वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा. इसी साल के अंत तक इसके लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है.
अहमदाबाद: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक युवाओं की खासी पसंद रही है. जमाना कितना भी आगे बढ़ गया हो लेकिन ज्यादातर युवाओं को Royal Enfield की Classic 350 की सवारी करना बेहद पसंद है. Royal Enfield ने Classic 350 की कीमत में थोड़ा इजाफा कर दिया है. आंकड़ों के हिसाब से देखें तो पिछली बार के मुकाबले करीब 3.4 फीसदी कीमत बढ़ा दी गई है.
कितनी महंगी हो गई है Classic 350
Royal Enfield कंपनी ने 3 महीने के अंदर Classic 350 बाइक के दाम दूसरी बार बढ़ा दिए हैं. दिसंबर 2020 के बाद फरवरी 2021 में भी कंपनी ने Classic 350 बाइक की कीमत में इजाफा कर दिया है. कुल मिलाकर कंपनी ने 6 हजार रुपये से ज्यादा कीमत बढ़ा दी है. दिसंबर 2020 से अब तक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की कीमतों में औसत 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है
अब कितने की है Classic 350
कीमत में इजाफे के बाद क्लासिक 350 रेंज की बाइक अब 1,75,405 रुपये से शुरू होकर 1,92,608 रुपये तक हो गई है. हालांकि ये कीमतें अहमदाबाद में एक्स शोरूम हैं. इसका मतलब ये है कि देश के दूसरे शहरों में Classic 350 की कीमत कुछ कम-ज्यादा हो सकती है. Royal Enfield की बाइक पूरे देश में काफी पसंद की जाती हैं. खासकर युवाओं में इसका खासा क्रेज है.
Classic 350 के नए मॉडल की तैयारी
Royal Enfield कंपनी जल्द ही देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन भी पेश करने की तैयारी कर रही है. नेक्स्ट-जेनरेशन क्लासिक 350 को पहले ही सार्वजनिक सड़कों पर फर्राटा भरते हुए कई बार देखा गया है और उम्मीद है कि इस साल के आखिर में भारत में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. ये बात अलग है कि Royal Enfield की इस बाइक का इंतजार अभी से शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें:
दुनिया का सबसे सस्ता टू व्हीलर
Royal Enfield कंपनी ने Classic 350 के रेट तो बढ़ा दिए हैं लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जो इसी साल सबसे सस्ता स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. घरेलू स्टार्ट-अप कंपनी Detel का दावा है कि Easy Plus दुनिया का सबसे सस्ता ई स्कूटर होगा. कंपनी अपने इस सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर डीटल ईजी प्लस को अप्रैल 2021 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ब्रांड 'डीटल डिकार्बोनिज इंडिया' पहल के तहत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया जा रहा है. इसकी कीमत GST सहित कुल 19,999 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि इसे कम खर्चे में चलाया जा सकेगा. दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. 7 से 8 घंटे में फुल चार्जिंग का दावा भी किया जा रहा है. फीचर्स की बात करें तो Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगा और इसमें 20Ah की बैटरी होगी. कंपनी का दावा है कि Detel Easy Plus सबसे सस्ता होगा और जिस कीमत में यह आ रहा है वह भारतीय सड़कों के लिए सबसे किफायती होगा. Detel Easy Plus के पीले (Yellow), लाल (Red) और रॉयल ब्लू कलर में लॉन्च होने की उम्मीद है.
LIVE TV: