आ गई Royal Enfield की नई धांसू बुलेट Meteor 350, देखिए स्मार्ट फीचर्स और कीमत
Advertisement

आ गई Royal Enfield की नई धांसू बुलेट Meteor 350, देखिए स्मार्ट फीचर्स और कीमत

Royal Enfield बाइक्स को पसंद करने वालों के लिए कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल Meteor 350 को भारतीय बाजार में उतार दिया है.

आ गई Royal Enfield की नई धांसू बुलेट Meteor 350, देखिए स्मार्ट फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: Royal Enfield बाइक्स को पसंद करने वालों के लिए कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल Meteor 350 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस खूबसूरत और दिलकश बाइक का इंतजार काफी लंबे समय से था. 

Meteor 350 की कीमत 

Royal Enfield Meteor 350 को खरीदने के लिए आपको इसके शुरुआती वेरिएंट Fireball के लिए कम से कम 1,75,825 रुपये खर्च करने होंगे. इसके ऊपर Stellar वेरिएंट की कीमत 1,81,342 रुपये रखी गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट Supernova की कीमत 1,90,536 रुपये है. इस धांसू बाइक को Yellow, ‌Black और Red कलर में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.  

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस

इस मस्कुलर बाइक को हाई टेक फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. आप मीटियर 350 को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आप नैविगेशन को देश सकते हैं. Royal Enfield ने स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर पहली बार अपनी किसी बाइक में दिया है. इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में राइडर गियर पोजिशन, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स आते हैं. 

फीचर्स 
भारतीय ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला होंडा H'Ness CB350 और जावा ट्विन से होगा। बता दें कि होंडा H'Ness CB350 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.85 लाख रुपए और जावा ट्विन की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपए है।

इंजन 
Royal Enfield Meteor 350 में BS6 कंप्लायंट 349 सीसी का एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. जो 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें डुअल चैनल ABS, ट्विन शॉक एब्जॉर्ब, LED DRL वाले सर्कुलर हैलोजन हेडलैम्प दिया गया है. साथ ही LED टेललैम्प और 41mm टेलीस्कोपिक फॉर्क्स लगे हैं. इसकी सीधी टक्कर मार्केट में मौजूद Honda H'Ness CB350 (कीमत करीब 1.85 लाख रुपए) और Jawa twins (कीमत 1.64 लाख रुपए) से होगी.

ये भी पढ़ें: नोटबंदी के 4 साल में क्या बदला, देखिए 'कैश' से 'डिजिटल' इकोनॉमी तक का सफर

LIVE TV

Trending news