रेलवे के 63 हजार पदों पर आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर, ऐसे हो सकते हैं सवाल
Advertisement

रेलवे के 63 हजार पदों पर आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर, ऐसे हो सकते हैं सवाल

रेलवे बोर्ड 17 सितंबर से ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है. भर्ती परीक्षा का शेड्यूल, केंद्र और शिफ्ट की डिटेल 9 सितंबर को जारी कर दी गई थी. 

रेलवे के 63 हजार पदों पर आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर, ऐसे हो सकते हैं सवाल

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड 17 सितंबर से ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है. भर्ती परीक्षा का शेड्यूल, केंद्र और शिफ्ट की डिटेल्स जारी की जा चुकी हैं. ग्रुप डी के 63 हजार पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी किया जाएगा. भर्ती परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी और एडमिट कार्ड उम्मीदवार RRB की वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं. लेकिन, इससे पहले भर्ती परीक्षा की तैयारी कर लेनी चाहिए. तैयार करने के लिए आप पिछली बार के पेपर के सवालों से एक आइडिया ले सकते हैं. कुछ ऐसे सवाल हमने आपके लिए निकाले हैं.

ग्रुप डी एग्जाम के लिए ऐसे हो सकते हैं सवाल

1. संसद में आम बजट किस द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?
A) प्रधानमंत्री
B) विधि मंत्री
C) गृह मंत्री
D) वित्त मंत्री

उत्तर: D)

ये भी पढ़ें: Railway ने 63 हजार पदों के लिए जारी किया एग्जाम पैटर्न, आपने देखा क्या?

2. मैरी कॉम, एक खिलाड़ी हैं, जो हाल ही में समाचारों में रही. वह किससे संबंधित हैं?
A) तीरंदाजी
B) कुश्ती
C) मुक्केबाजी
D) बैडमिंटन

उत्तर: C)

3. वह शहर कौनसा है जो दो राज्यों की राजधानी है?
A) दादरा और नगर हवेली
B) चंडीगढ
C) पणजी
D) पटना

उत्तर (B)

ये भी पढ़ें: Railway के 63 हजार पदों के लिए आवेदन करने वालों के लिए खुशखबरी, यहां जानिए

4. प्रसिद्ध "गेटवे ऑफ इंडिया" कहां पर स्थित है?
A) दिल्ली
B) हैदराबाद
C) कोलकाता
D) मुंबई

उत्तर: D)

5. RBI किसका संक्षिप्त रूप है?
A) बैंकों का बैंक (Bank of Banks)
B) एक निजी बैंक (a Private Bank)
C) एक सहकारी बैंक (a Cooperative Bank)
D) एक वाणिज्यिक बैंक (a Commercial bank)

उत्तर: A)

नोटः यह सिर्फ सैंपल प्रश्न-उत्तर हैं. पिछले ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न पर इन सवालों को दिया गया है.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप फोलो करें.

स्टेप 1- उम्मीदवार या तो डायरेक्ट अपने आरआरबी (जिस आरआरबी-रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं या फिर वह indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं. indianrailways.gov.in पर जाकर Recruitment टैब पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही तमाम RRB के लिंक आपके सामने आ जाएंगे. यहां अपने आरआरबी पर क्लिक करें.

स्टेप-2 RRB की वेबसाइट खुलते ही Admit Card of recruitment to Group D Level-1 Centralized Employment Notice No. 02/2018(English) के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप-3 नई विंडो खुलने पर यूजर आईडी व अपनी जन्मतिथि लिखें और लॉग इन करें. आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा.

स्टेप-4 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें. एडमिट कार्ड पर आपका परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय लिखा होगा. इस एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र लेकर जाएं.

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी देखे

Trending news