सैमसंग भारत में सबसे भरोसेमंद ब्रांड, भारतीय कंपनियों में TATA शीर्ष पर
Advertisement

सैमसंग भारत में सबसे भरोसेमंद ब्रांड, भारतीय कंपनियों में TATA शीर्ष पर

टिकाउ उपभोक्ता सामान बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भारत में सबसे विश्वसनीय ब्रांड के तौर पर उभरी है. इसके बाद सोनी और एलजी का स्थान है. शीर्ष पांच की सूची में टाटा इकलौती भारतीय कंपनी है.

ब्रांड ट्रस्ट रपट-2017 के अनुसार सैमसंग ने इस सूची में 17वें स्थान से छलांग लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया है.

मुंबई: टिकाउ उपभोक्ता सामान बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भारत में सबसे विश्वसनीय ब्रांड के तौर पर उभरी है. इसके बाद सोनी और एलजी का स्थान है. शीर्ष पांच की सूची में टाटा इकलौती भारतीय कंपनी है.

सैमसंग ने लगाई 17वें स्थान से छलांग 

ब्रांड ट्रस्ट रपट-2017 के अनुसार सैमसंग ने इस सूची में 17वें स्थान से छलांग लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया है और इसके मोबाइल विभाग ने इस सूची में 154वां स्थान पाया है जो पहले शीर्ष पर था.

अमेरिका की एपल चौथे स्थान पर

सोनी और एलजी 2016 के अपने स्थान पर कायम रहे हैं और अमेरिका की एपल ने इस सूची में चौथा स्थान पाया है.

होंडा 5वें स्थान पर

टाटा समूह और वाहन विनिर्माता होंडा इस सूची में क्रमश: पांचवे और छठे स्थान पर रहे हैं जबकि मारुति सुजुकी को आठवां स्थान मिला है.

डेल आठवें नंबर पर

इसके अलावा कंप्यूटर बनाने वाली डेल आठवें, तकनीकी कंपनी लेनोवो नौंवे और बजाज 10वें स्थान पर रही है.

Trending news