30-31 जुलाई को फेड की बैठक होने जा रही है. इस बैठक के आखिर में बुधवार को फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती का एलान किया जा सकता है. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि सर्राफा बाजार को फेड के फैसले आने का इंतजार बना रहेगा.
Trending Photos
मुंबई: पिछले सप्ताह विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू हाजिर व वायदा बाजार में सोने-चांदी में नरमी बनी रही और अगले सप्ताह भी सर्राफा बाजार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार रहेगा. आगामी सप्ताह के आखिर में 30-31 जुलाई को फेड की बैठक होने जा रही है. इस बैठक के आखिर में बुधवार को फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती का एलान किया जा सकता है. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि सर्राफा बाजार को फेड के फैसले आने का इंतजार बना रहेगा. विश्लेषक के अनुसार, बीते सप्ताह अमेरिका में जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आने से अगले सप्ताह पीली धातु पर दबाव बना रह सकता है.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर बीते शुक्रवार को सोने का अगस्त अनुबंध 1,418.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जबकि उससे पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र में सोने का भाव 1,426.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था. हालांकि कॉमेक्स पर चांदी के भाव में पिछले सप्ताह बढ़त रही. चांदी का सितंबर अनुबंध 16.41 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जबकि उससे पूर्व सप्ताह में चांदी का भाव 16.195 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.