Satish Kaushik Networth: अपने पीछे करोड़ों की दौलत छोड़ गए सतीश कौशिक, हर महीने इन चीजों से कमाते थे पैसा
Advertisement
trendingNow11601772

Satish Kaushik Networth: अपने पीछे करोड़ों की दौलत छोड़ गए सतीश कौशिक, हर महीने इन चीजों से कमाते थे पैसा

Satish Kaushik Education: फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय गुजारने वाले सतीश कौशिक ने 'मौसम' मूवी से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने पीछे वह बीवी शशि कौशिक और बेटी वंशिका के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं.

Satish Kaushik Networth: अपने पीछे करोड़ों की दौलत छोड़ गए सतीश कौशिक, हर महीने इन चीजों से कमाते थे पैसा

Satish Kaushik Business: सबको हंसाने वाले सतीश कौश‍िक आज चुपके से सबको रुलाकर चले गए. 66 साल की उम्र में हुए उनके न‍िधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है. 9 मार्च की सुबह गुरुग्राम में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ. वह अपने दोस्तों के साथ होली मनाने के ल‍िए दिल्ली आए थे. फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय गुजारने वाले सतीश कौशिक ने 'मौसम' मूवी से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने पीछे वह बीवी शशि कौशिक और बेटी वंशिका के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं.

काबिलियत के दम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई
सतीश कौश‍िक ने अपनी काबिलियत के दम पर करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई. बताया जाता है कि 2023 में सतीश कौशिक की कुल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये थी. कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में उनकी 50 करोड़ रुपये की कुल संपत्‍त‍ि होने का भी दावा क‍िया जा रहा है. मिस्टर इंडिया, जाने भी दो यारों, दीवाना मस्ताना और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में सतीश कौशिक की सबसे यादगार एक्‍ट‍िंग देखने को म‍िली है.

ब‍िजनेस में भी सक्र‍िय थे सतीश कौश‍िक
फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री के अलावा सतीश कौशिक ब‍िजनेस में भी सक्र‍िय थे. उन्होंने अभिनय और निर्देशन के अलावा कई सफल ब‍िजनेस में भी निवेश किया था. सतीश ने 1985 में शशि कौशिक के साथ शादी की थी. उनके बेटे शानू कौशिक की दो साल की उम्र में 1996 में मौत हो गई. साल 2012 में सरोगेसी के जर‍िये उनके यहां बेटी वंशिका ने जन्म ल‍िया.

सतीश कौश‍िक की एजुकेशन
13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्‍मे सतीश कौशिक ने 1972 में द‍िल्‍ली के किरोड़ीमल कॉलेज, से स्‍नातक क‍िया था. वह एनएसडी और टेलीव‍िजन इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंड‍िया के भी छात्र रह चुके हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news