Jet Airways मामले में SBI ने NCLAT में दाखिल की कैविएट
trendingNow1544313

Jet Airways मामले में SBI ने NCLAT में दाखिल की कैविएट

कैविएट दाखिल कर देने के बाद NCLAT बिना SBI का पक्ष सुने कोई फैसला नहीं देगा.

Jet Airways मामले में SBI ने NCLAT में दाखिल की कैविएट

नई दिल्ली: जेट एयरवेज का मामला NCLAT में पहुंच चुका है. सूत्रों के मुताबिक, स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से आज कैविएट दाखिल किया जाएगा. दरअसल, दिवाला से जुड़ा एक मामला नीदरलैंड कोर्ट में भी चल रहा है. इसी मामले को ध्यान में रखकर कैविएट दाखिल करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. कैविएट दाखिल कर देने के बाद NCLAT बिना SBI का पक्ष सुने कोई फैसला नहीं देगा. बता दें, नीदरलैंड कोर्ट ने जेट एयरवेज के खिलाफ दिवाला (bankruptcy) प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है.

इस मामले में कोर्ट की तरफ से नियुक्त एडमिनिसिट्रेटर ने दखल देते हुए कहा था कि एक कंपनी पर 2 दिवाला मामला कैसे चल सकता है. हालांकि, NCLT ने एडमिनिस्ट्रेटर के दखल को नकार दिया. NCLT ने कहा कि विदेशी कानून भारत में लागू नहीं होता है.

(विस्तृत रिपोर्ट कुछ देर में)

Trending news