ग्राहकों को लाइन में न लगना पड़े, इसलिए SBI ने लॉन्च किया ‘नो क्यू’ App
Advertisement

ग्राहकों को लाइन में न लगना पड़े, इसलिए SBI ने लॉन्च किया ‘नो क्यू’ App

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक नया मोबाइल App लॉन्च किया है जिससे ग्राहक उसकी शाखाओं में किसी काम में लगने वाले समय में बचत कर सकेंगे।

ग्राहकों को लाइन में न लगना पड़े, इसलिए SBI ने लॉन्च किया ‘नो क्यू’ App

नयी दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक नया मोबाइल App लॉन्च किया है जिससे ग्राहक उसकी शाखाओं में किसी काम में लगने वाले समय में बचत कर सकेंगे।

स्टेट बैंक ने ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नो क्यू’ मोबाइल अपलीकेशन लॉन्च किया है ताकि बैंकिंग सेवाओं को पाने के वास्ते ग्राहकों के कीमती समय की बचत की जा सके। SBI की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नो क्यू’ को SBI के चेयरमैन अरूंधति भट्टाचार्य ने मुंबई में पेश किया।

बैंक के बयान में कहा गया है कि इस App की मदद से उसके ग्राहक चुनींदा बैंक शाखाओं में विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाले समय संभावित समय की जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और न ही सेवा के लिए पर्ची ही लेनी पड़ेगी। बैंक ने सारी प्रक्रिया को इस App में शामिल कर दिया है। इस App को गूगल प्लेस्टोर और एप्पल App स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Trending news