SBI में आसानी से हो जाएगा ऑनलाइन ब्रांच ट्रांसफर, यहां जानें पूरा प्रोसेस
Advertisement

SBI में आसानी से हो जाएगा ऑनलाइन ब्रांच ट्रांसफर, यहां जानें पूरा प्रोसेस

आपकी इस दिक्कत को हल करने का एक आसान जरिया बता रहे हैं, 

SBI में आसानी से हो जाएगा ऑनलाइन ब्रांच ट्रांसफर, यहां जानें पूरा प्रोसेस

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाताधारकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब Lockdown के 3 मई तक बढ़ने के कारण बहुत से खाताधारकों को अपना ब्रांच बदलने में भी परेशानी हो रही है. लेकिन हम आज आपकी इस दिक्कत को हल करने का एक आसान जरिया बता रहे हैं, जिसमें आपको घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा और मिनटों में सारा प्रोसेस ऑनलाइन हो जाएगा।

  1. Lockdown की वजह से बैंक जाना संभव नहीं
  2. एसबीआई की ऑनलाइन सेवा आपके लिए हो सकता है फायदेमंद
  3. बिना झंझट हो जाएगा काम

देश का सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई

एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है, जिसकी पूरे देश में सबसे ज्यादा शाखाएं हैं. ऐसे में ग्राहकों को उनके घर के पास ही शाखा मिल जाती है. जिन लोगों ने लॉकडाउन के पहले अपने घर बदला है, उनको अब समस्या हो रही है. लेकिन एसबीआई ने अब शाखा परिवर्तन के नियमों में बदलाव किया है. पहले शाखा परिवर्तन के लिए होम ब्रांच में जाकर के आवदेन और आधार कार्ड में भी पते को अपडेट कराना होता था और इसके बाद कई सारे डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होते थे. लेकिन अब इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऐसा किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  घबराएं नहीं: ट्रेन टिकट का पैसा है सुरक्षित, ऐसे मिलेगा है पूरा रिफंड

इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

  • सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर विजिट करें
  • यहां यूजर नेम और पासवर्ड के साथ personal banking सलेक्ट करना होता है
  • इसके बाद यहां Transfer of savings account पर क्लिक करें.
  • अब आप यहां वह अकाउंट सलेक्ट करें जिसका ट्रांसफर करना चाहते हैं. अगर एक ही अकाउंट है तो यह बाय डिफॉल्ट ही सलेक्ट कर लेगा.
  • अब यहां आपको उस ब्रांच का कोड डालना होगा, जहां आप ट्रांसफर कराना चाहते हैं. यहां टर्म और कंडीशन को पढ़ लें और Submit पर क्लिक करें
  • अब आप यहां वर्तमान ब्रांच कोड और नए ब्रांच कोड के साथ अकाउंट ट्रांसफर डिटेल को वेरिफाई करें और Confirm पर क्लिक करें
  • जब आप यह सारी डिटेल कन्फर्म करेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. अब यहां वह ओटीपी डालें और confirm को क्लिक करें.
  • अब आपके फोन पर एक मैसेज आएगा-Your branch transfer request has been successfully registered.
  • यहां ध्यान रखें कि बैंक अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर तभी हो पाएगा जब आपका केवाईसी किया होगा और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा.

Trending news