SBI ने शुरू की डोर स्टेप बैंकिंग, घर बैठे उठा पाएंगे इन सुविधाओं का लाभ
Advertisement
trendingNow1520413

SBI ने शुरू की डोर स्टेप बैंकिंग, घर बैठे उठा पाएंगे इन सुविधाओं का लाभ

इस सुविधा का लाभ कुछ शर्तों के साथ उठाया जा सकता है. साथ ही इसके लिए कुछ फीस भी भरनी होगी.

यह सुविधा दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए शुरू की गई है. (फाइल)

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक है. SBI अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ नया करता है. बैंक की कोशिश होती है कि ग्राहकों तक ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं की पहुंच हो. ऐसे में स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग की शुरुआत की है. इसमें ग्राहक को बैंक जाने की जरूरत नहीं है. बैंक खुद चलकर ग्राहकों के पास पहुंचेगा. यह सुविधा फिजिकली डिसेबल्ड और सीनियर सिटीजन के लिए शुरू की गई है. ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा कर घर बैठे ही लेन-देन जैसे काम कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए ग्राहक को बैंक ब्रांच जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

कौन उठा सकते हैं इस सेवा का लाभ?
1. इस सुविधा का लाभ सीनियर सिटीजन, दिव्यांग और अन्य स्पेशल लोग कर सकते हैं. बैंक चलकर उनके लिए घर तक आएगा.
2. हालांकि, इस सुविधा का लाभ तभी उठाया जा सकता है जब KYC अपडेटेड हो और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो.
3. इसके लिए एक शर्त है कि बैंक ब्रांच 5 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए. यह सुविधा केवल पर्सनल अकाउंट होल्डर के लिए उपलब्ध है.

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
1. कैश लेन-देन कर सकते हैं.
2. चेक लेने, चेकबुक लेने, ड्रॉफ्ट देने जैसे काम कर सकते हैं.
3. इनकम टैक्स से संबंधी काम करवा सकते हैं

क्या इस सेवा के लिए फीस देना होगा?
1. स्टेट बैंक ने डोर स्टेप बैंकिंग के लिए मामूली चार्ज लगाया है. योग्य ग्राहकों को इसके बदले कुछ पे करना होगा.
2. हर ट्रांजैक्शन पर ग्राहक को 100 रुपये देने होंगे.
3. अन्य काम के लिए 60 रुपये देने होंगे.
4. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in विजिट करें और नजदीकी ब्रांच में जाकर संपर्क करें.

Trending news