सेबी ने 331 संदिग्ध मुखौटा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश
Advertisement

सेबी ने 331 संदिग्ध मुखौटा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश

सेबी ने इस बारे में बीएसई, एनएसई व मेट्रोपोलिटिन स्टाक एक्सचेंज को पत्र लिखा है

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने 331 संदिग्ध मुखौटा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश मंगलवार को शेयर बाजारों को दिया. उक्त संदिग्ध कंपनियां सूचीबद्ध हैं और उनके शेयर इस महीने कारोबार के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

नियामक ने यह कदम कारपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा 331 कंपनियों की सूची जारी किए जाने के बाद उठाया है. मंत्रालय ने उन 331 सूचीबद्ध कंपनियों की सूची जारी की थी जिन पर मुखौटा कंपनियां होने का संदेह है और जिन्हें अनिवार्य असूचीद्धता का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: फंसे कर्ज से जुड़े 12 खातों के मामले में बैंकों ने की प्रगति की समीक्षा

सेबी ने इस बारे में बीएसई, एनएसई व मेट्रोपोलिटिन स्टाक एक्सचेंज को पत्र लिखा है. इसमें इन कंपनियों के शेयरों को तत्काल प्रभाव से श्रेणीबद्ध निगरानी प्रणाली जीएसएम के चरण चार में रखने को कहा गया है.

Trending news