शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Sensex फिर 50,000 के पार पहुंचा, बैंक, मेटल, IT शेयरों में जमकर खरीदारी
Advertisement

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Sensex फिर 50,000 के पार पहुंचा, बैंक, मेटल, IT शेयरों में जमकर खरीदारी

Indian Share Market: भारतीय शेयर बाजारों में तेजी जारी है, Sensex 400 अंकों की मजबूती के साथ  50,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. Nifty में भी 130 अंकों की बढ़त है और ये 14949 के स्तर पर पहुंच गया है.

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Sensex फिर 50,000 के पार पहुंचा, बैंक, मेटल, IT शेयरों में जमकर खरीदारी

मुंबई: Indian Share Market: भारतीय शेयर बाजारों में तेजी जारी है, Sensex 400 अंकों की मजबूती के साथ  50,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. Nifty में भी 130 अंकों की बढ़त है और ये 14949 के स्तर पर पहुंच गया है. बुधवार को क्रेडिट पॉलिसी आने के बाद भारतीय बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. 

इन शेयरों ने दिया बाजार को सहारा

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ दो शेयरों को छोड़कर बाकी 28 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. दो शेयरो बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो में ही गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 3 शेयरों को छोड़कर बाकी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार की इस मजबूती में HDFC, इंफोसिस, TCS, ICICI Bank, HUL और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बड़ा रोल है. 

ये भी पढ़ें- ये गलती की तो बंद हो सकता है आपका EPF अकाउंट, जानिए फिर कैसे पैसा मिलेगा वापस?

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी है. बैंकिंग, ऑटो, IT और रियल्टी शेयर एक से डेढ़ परसेंट की मजबूती दिखा रहे हैं.  निफ्टी IT इंडेक्स ने नया शिखर बनाया है, इंफोसिस भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है. दिगग्जों के साथ मिडैकप IT शेयर भी दम दिखा रहे हैं. मेटल शेयर 2 परसेंट तेजी के साथ काम कर रहे हैं. मेटल में रिकॉर्डतोड़ रैली देखने को मिल रही है. लगातार 9वें दिन उछलकर निफ्टी मेटल इंडेक्स नए हाई पर पहुंचा. FMCG और फार्मा शेयरों में भी हल्की खरीदारी है. फर्टिलाइजर शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है. NFL, RCF, FACT और दीपक फर्टिलाइजर में 5 से 6 परसेंट की दमदार तेजी देखने को मिल रही है. 

अब नजर निफ्टी में चढ़ने और गिरने वाले शेयरों पर 

निफ्टी में चढ़ने वाले

टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, JSW स्टील, टाटा स्टील, श्रीराम सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, डिविज लैब, ब्रिटानिया

निफ्टी में गिरने वाले

बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, SBI लाइफ

बैंक शेयरों में खरीदारी

बंधन बैंक, AU बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, SBI, एक्सिस बैंक, RBL बैंक

IT शेयरों में तेजी 

एम्फैसिस, OFSS, टेक महिंद्रा, माइंडट्री, TCS, कोफोर्ज, इंफोसिस, विप्रो, HCL टेक

मेटल शेयर चमके 

जिंदल स्टील, SAIL, हिंडाल्को, JSW स्टील, टाटा स्टील, APL अपोलो, वेल्सपन कॉर्प, MOIL, NALCO, कोल इंडिया 

ये भी पढ़ें- Driving License बनवाने के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं, ड्राइविंग टेस्ट भी ऑनलाइन होगा, ये हैं नए नियम

LIVE TV

Trending news