सेंसेक्स IIP, मुद्रास्फीति के निराशाजनक आंकड़ों के बीच 238 अंक लुढ़का
Advertisement

सेंसेक्स IIP, मुद्रास्फीति के निराशाजनक आंकड़ों के बीच 238 अंक लुढ़का

बीएसई सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 238 अंक से अधिक लुढ़का। मार्च में औद्योगिक उत्पाद घटकर 0.1 प्रतिशत और अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.39 प्रतिशत रहने के बीच निवेशकों की ओर से बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव रहा।

मुंबई: बीएसई सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 238 अंक से अधिक लुढ़का। मार्च में औद्योगिक उत्पाद घटकर 0.1 प्रतिशत और अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.39 प्रतिशत रहने के बीच निवेशकों की ओर से बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव रहा।

कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुझान से भी यहां कारोबारी रुझान प्रभावित रहा। सेंसेक्स ने पिछले सत्र में 193.20 अंकों की बढ़त दर्ज की थी जो आज 238.12 अंक या 0.92 प्रतिशत टूटकर 25,552.10 पर चल रहा था। इधर एनएसई निफ्टी भी 7,900 के स्तर से नीचे आ गया और यह 71.05 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,829.35 पर चल रहा था।

 

Trending news