RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक से सेंसेक्स में हल्का सुधार, सन फार्मा टूटा
Advertisement

RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक से सेंसेक्स में हल्का सुधार, सन फार्मा टूटा

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 20.55 अंक के मामूली लाभ के साथ 27,848.99 अंक पर पहुंच गया।

मुंबई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 20.55 अंक के मामूली लाभ के साथ 27,848.99 अंक पर पहुंच गया।

रिजर्व बैंक की कल आने वाली मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र की कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। हालांकि, सन फार्मा में आई गिरावट से सेंसेक्स का लाभ सीमित रहा। आमतौर पर उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय बैंक नीतिगत दरों में कटौती करेगा।

वित्त वर्ष 2014-15 में आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रही है और मई में विनिर्माण गतिविधियां भी बढ़ी हैं। इससे धारणा सकारात्मक रही। रेलिगेयर सिक्योरिटीज के खुदरा वितरण अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, जीडीपी आंकड़ों में सुधार की वजह से शुरुआती कारोबार में बाजार उपर चढ़ा हालांकि, उसमें सतर्कता बरती जा रही थी। दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सन फार्मा का चौथी तिमाही का नतीजा बाजार की उम्मीदों के अनुकूल नहीं रहा है। इससे कंपनी का शेयर 8.99 प्रतिशत टूटकर 878.95 रुपये पर आ गया।

उतार चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में चढ़कर 27,959.43 अंक पर पहुंच गया। मार्च तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े सकारात्मक रहे है, जिससे सेंसेक्स मजबूती के रूख के साथ खुला। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह 27,737.58 अंक के निचले स्तर तक आया। अंत में सेंसेक्स 20.55 अंक या 0.07 प्रतिशत के लाभ से 27,848.99 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 321.73 अंक चढ़ा था।

वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय दिन के उच्च स्तर 8,467.15 अंक तक पहुंचा। सन फार्मा के शेयरों में आई गिरावट से यह नकारात्मक दायरे में आ गया। अंत में यह 0.25 अंक के नुकसान से 8,433.40 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 8,405.40 अंक तक गिर गया था।

हेम सिक्योरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, बाजार बेसब्री से ब्याज दरों में कटौती का इंतजार कर रहा है। वाहन उद्योग के मासिक आंकड़े भी बाजार में उत्साह नहीं भर सके। एशियाई बाजारों में चीन व हांगकांग में क्रमश: 4.72 प्रतिशत व 0.63 प्रतिशत की तेजी आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे।

इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 2,284.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,267.88 करोड़ रुपये की बिकवाली की। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 लाभ में व 14 नुकसान में रहे।

एलएंडटी का शेयर 3.03 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.76 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर 2.31 प्रतिशत, मारति 2.24 प्रतिशत, सिप्ला 1.81 प्रतिशत, टाटा पावर 1.81 प्रतिशत, आईटीसी 1.61 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.43 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.15 प्रतिशत व भेल 0.93 प्रतिशत लाभ में रहा। वहीं दूसरी ओर सन फार्मा में 8.99 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 2.12 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.96 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.79 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक में 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई।

Trending news