सेंसेक्स 50 अंक के नुकसान के साथ 27440.14 पर बंद
Advertisement
trendingNow1256474

सेंसेक्स 50 अंक के नुकसान के साथ 27440.14 पर बंद

निवेशकों के सतर्कता भरे रख व बैंकिंग, आईटी व वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने आज शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह 50 अंक के नुकसान से 27,440.14 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई: निवेशकों के सतर्कता भरे रख व बैंकिंग, आईटी व वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने आज शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह 50 अंक के नुकसान से 27,440.14 अंक पर बंद हुआ।

मुख्य रूप से एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिप्ला के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। हालांकि, ओएनजीसी, टीसीएस, वेदांता, हिंद यूनिलीवर, टाटा स्टील, सन फार्मा, एलएंडटी, हिंडाल्को व टाटा मोटर्स में लाभ से बाजार की गिरावट सीमित रही। दूसरी श्रेणी के शेयरों का प्रदर्शन सेंसेक्स से बेहतर रहा। बीएसई मिडकैप व बीएसई स्मालकैप में क्रमश: 0.60 और 0.08 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ। उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों व एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार नीचे आया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,561.32 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद 27,603.71 अंक तक गया। हालांकि, यह शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख पाया और बाद में गिरकर 27,338.23 अंक पर आ गया। अंत में सेंसेक्स 50.45 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 27,440.14 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 479.28 अंक चढ़ा था।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7.15 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 8,324.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 8,355.65 अंक भी छुआ। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 60.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई बाजारों में शांगहाए में 4.06 प्रतिशत की जोरदार गिरावट आई। हांगकांग, सिंगापुर व ताइवान के बाजार भी 0.25 से 1.31 प्रतिशत के नुकसान में रहे। जापान व दक्षिण कोरिया के बाजारों में आज अवकाश था। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में नुकसान रहा जबकि 14 शेयर लाभ के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.27 प्रतिशत टूटा। एचडीएफसी लि. में 1.88 प्रतिशत, एसबीआई में 1.86 प्रतिशत, सिप्ला में 1.71 प्रतिशत, बजाज आटो में 1.45 प्रतिशत, इन्फोसिस में 1.38 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.35 प्रतिशत, कोल इंडिया में 1.35 प्रतिशत, टाटा पावर में 1.30 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प में 1.19 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.18 प्रतिशत और आईटीसी में 1.05 प्रतिशत की गिरावट आई।

वहीं दूसरी ओर एसएसएलटी का शेयर 6.64 प्रतिशत चढ़ गया। टाटा स्टील में 4.95 प्रतिशत, हिंडाल्को में 4.65 प्रतिशत, ओएनजीसी में 4.35 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर में 2.19 प्रतिशत, टीसीएस में 1.62 प्रतिशत, गेल इंडिया में 1.57 प्रतिशत व सन फार्मा में 1.26 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।

Trending news