बाजार तेज गिरावट के साथ हुए बंद, देखिए वो शेयर जो इस आंधी में भी टिके रहे
Advertisement

बाजार तेज गिरावट के साथ हुए बंद, देखिए वो शेयर जो इस आंधी में भी टिके रहे

कारोबार हफ्ते के पहले दिन खराब अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. पूरे दिन उतार चढ़ाव के साथ कारोबार करने के बाद बाजार दोपहर में अचानक गिरना शुरू हुए तो संभले ही नहीं.

बाजार तेज गिरावट के साथ हुए बंद, देखिए वो शेयर जो इस आंधी में भी टिके रहे
नई दिल्ली: कारोबार हफ्ते के पहले दिन खराब अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. पूरे दिन उतार चढ़ाव के साथ कारोबार करने के बाद बाजार दोपहर में अचानक गिरना शुरू हुए तो संभले ही नहीं. निफ्टी जो 11500 के ऊपर कारोबार कर रहा था, 254 अंक गिरकर 11250 पर बंद हुआ है. निफ्टी अपने ऊपरी स्तरों से 285 अंक गिरकर बंद हुआ है. सेंसेक्स भी 812 अंक गिरकर 38034 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तरों से 956 अंक गिरकर बंद हुआ. 
आज बाजार में इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट रही, निफ्टी में इंट्रा-डे में 18 मई बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली.
 
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टोरल इंडेक्स में चौतरफा गिरावट देखने को मिली है. सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, ऑटो, फार्मा, बैंक और रियल्टी शेयरों में रही. आज निफ्टी के सिर्फ तीन शेयरों में बढ़त बाकी 47 में गिरावट रही. 
 
निफ्टी में गिरने वाले
इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टाटा स्टील, JSW स्टील, भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल, M&M, ICICI बैंक, सिप्ला, मारुति
 
निफ्टी में चढ़ने वाले
TCS, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक
 
मेटल शेयर पिघले
जिंदल स्टील, हिंडाल्को, SAIL, टाटा स्टील, JSW स्टील, NALCO, हिंद कॉपर, वेल्सपन कॉर्प, NMDC
 
फार्मा शेयरों ही सेहत बिगड़ी
बायोकॉन, टॉरेंट फार्मा, डिविस लैब, सिप्ला, अरविंदो फार्मा, ल्यूपिन, कैडिला हेल्थ, डॉ. रेड्डीज, सनफार्मा
 
रियल्टी शेयर ढहे
इंडियाबुल्स रियल्टी, फीनिक्स, शोभा डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, DLF, प्रेस्टीज, सनटेक, ओबेरॉय रियल्टी
 
ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली
टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, मदरसनसूमी, अमाराराजा बैटरी, एक्साइड, भारत फोर्ज, M&M, मारुति
 
 
LIVE TV
 

  1. भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
  2. सेंसेक्स 812 अंक टूटा,  निफ्टी 11250 पर बंद
  3. सभी सेक्टोरल इंडेक्स में चौतरफा बिकवाली 

Trending news