चौथी तिमाही के नतीजों से सेंसेक्स और निफ्टी स्थिर
Advertisement

चौथी तिमाही के नतीजों से सेंसेक्स और निफ्टी स्थिर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 28 अंक के मामूली नुकसान से 27,809.35 अंक पर बंद हुआ। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बावजूद कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों से बाजार में सतर्कता का माहौल है। भारतीय स्टेट बैंक व आईटीसी के परिणाम से पहले बाजार के भागीदार सतर्कता बरत रहे हैं।

चौथी तिमाही के नतीजों से सेंसेक्स और निफ्टी स्थिर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 28 अंक के मामूली नुकसान से 27,809.35 अंक पर बंद हुआ। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बावजूद कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों से बाजार में सतर्कता का माहौल है। भारतीय स्टेट बैंक व आईटीसी के परिणाम से पहले बाजार के भागीदार सतर्कता बरत रहे हैं।

रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, ‘किसी प्रमुख संकेतक के अभाव में सेंसेक्स सीमित दायरे में रहा। वैश्विक मोर्चे से मिलेजुले रूख व निवेशकों के सतर्कता भरे रूख से बाजार में मुनाफावसूली का सिलसिला चला।’ इस बीच, सिटीग्रुप ने 2015 के अंत तक अपने सेंसेक्स के लक्ष्य को घटाकर 32,200 अंक कर दिया। सिटीग्रुप का कहना है कि निवेशकों का भरोसा भारतीय बाजार के प्रति कुछ कम हुआ है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,885.36 अंक पर ऊपर खुलने के बाद 27,911.44 अंक तक गया। हालांकि, बाद में उच्चस्तर पर बिकवाली के दबाव में यह 27,712.73 अंक तक नीचे आया और अंत में 27.86 अंक या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 27,809.35 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.25 अंक या 0.03 प्रतिशत के नुकसान से 8,421 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान इसने 8,446.35 अंक का उच्चस्तर व 8,320.50 अंक का निचला स्तर भी छुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा 5.11 प्रतिशत की गिरावट आई। मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी को 5,674.29 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।

Trending news