सेंसेक्स नीतिगत दरों से जुड़ी की आशंका के बीच 57 अंक फिसला
Advertisement

सेंसेक्स नीतिगत दरों से जुड़ी की आशंका के बीच 57 अंक फिसला

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 57.43 अंक टूटकर 27,903.76 पर आ गया। ऐसा यूनान को राहत पैकेज दिए जाने पर सहमति के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद तेल, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन शेयरों में बिकवाली के कारण हुआ।

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 57.43 अंक टूटकर 27,903.76 पर आ गया। ऐसा यूनान को राहत पैकेज दिए जाने पर सहमति के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद तेल, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन शेयरों में बिकवाली के कारण हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि जून में खुदरा मुद्रास्फीति के आठ महीने उच्चतम स्तर 5.4 प्रतिशत पर पहुंच जाने की रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से रुझान प्रभावित हुआ। निफ्टी शुरुआती कारोबार में 11.65 अंक या 0.14 प्रतिशत टूट कर 0.14 प्रतिशत घटकर 8,448 पर आ गया। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शांघाई कंपोजिट एक्सचेंज 0.73 प्रतिशत जबकि जापान का निक्केइ 1.50 चढ़ा।

 

Trending news