केवल दो दिनों में Sensex 900 अंकों से ज्यादा उछला, ये रही 5 प्रमुख वजह
topStories1hindi561084

केवल दो दिनों में Sensex 900 अंकों से ज्यादा उछला, ये रही 5 प्रमुख वजह

9 अगस्त को Sensex में 254 अंकों का उछाल आया और यह 37582 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 77.20 अंकों की तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ.

केवल दो दिनों में Sensex 900 अंकों से ज्यादा उछला, ये रही 5 प्रमुख वजह

नई दिल्ली: लंबे समय बाद शेयर बाजार में उछाल आया है. 9 अगस्त को Sensex में 254 अंकों का उछाल आया और यह 37582 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 77.20 अंकों की तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ. उससे पहले गुरुवार (8 अगस्त) को शेयर मार्केट में जबरदस्त सुधार देखने को मिला. सेंसेक्स 636.86 अंकों की तेजी के साथ 37.327.36 पर और निफ्टी 176.95 अंकों की तेजी के साथ 11,032.45 पर बंद हुआ. उससे पहले बुधवार (7 अगस्त) को RBI के फैसले के  बाद शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ था.


लाइव टीवी

Trending news