Stock Market ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 64,718 पर हुआ क्लोज, Nifty ने भी छुआ 19200 का लेवल
Stock Market Record High Closing: सेंसेक्स ने आज अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दोपहर को साढ़े तीन बजे कारोबार खत्म होने से पहले सेंसेक्स (BSE Sensex) 803.14 अंक यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 64,718.56 के लेवल पर पहुंच गया था.
Stock Market Record High, 30 June 2023: शेयर मार्केट (Share Market) में आज तूफाती तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स ने आज अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दोपहर को साढ़े तीन बजे कारोबार खत्म होने से पहले सेंसेक्स (BSE Sensex) 803.14 अंक यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 64,718.56 के लेवल पर पहुंच गया था. अब तक का सेंसेक्स का हाई रिकॉर्ड लेवल 64,768.58 है. आज सेंसेक्स ने नए रिकॉर्ड लेवल को टच किया है, जिसके बाद में निवेशकों की संपत्ति में बंपर इजाफा देखने को मिला है.
निफ्टी ने बनाया 19,201.70 का रिकॉर्ड लेवल
इसके अलावा निफ्टी ने भी आज मार्केट में नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. निफ्टी आज 216.95 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 19,189.05 के लेवल पर क्लोज हुआ है. आज मार्केट में निफ्टी का रिकॉर्ड लेवल 19,201.70 रहा है. जुलाई महीने की शुरुआत से पहले ही सेंसेक्स-निफ्टी ने बाजार में एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है.
295.72 लाख करोड़ पहुंचा मार्केट कैप
आज की बढ़त के बाद में सेंसेक्स का मार्केट कैप 295.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सेंसेक्स के टॉप शेयर्स की बात की जाए तो आज ICICI Bank और NTPC के स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा सभी स्टॉक्स में जोरदार तेजी रही है.
किन शेयर्स में रही तेजी?
आज एमएंडएम के शेयर्स 4 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड लेवल पर रहे हैं. इसके अलावा इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, टीसीएस, मारुति, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, विप्रो, पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, रिलायंस, भारती एयरटेल, एसबीआई समेत कई कंपनियों के शेयर्स में अच्छी खरीदारी रही है, जिसको बाद ये सभी स्टॉक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं.
21 जून को भी बना था रिकॉर्ड
शेयरों में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उछलकर 2,95,72,338.05 करोड़ रुपये पहुंच गया. इससे पहले, 21 जून को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,94,36,594.50 करोड़ रुपये पहुंचा था.