एक माह के निचले स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, सरकार के राहत पैकेज से भी नहीं संभला बाजार
Advertisement

एक माह के निचले स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, सरकार के राहत पैकेज से भी नहीं संभला बाजार

केंद्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज के बावजूद निवेशकों में किसी तरह का उत्साह देखने को नहीं मिला, जिसके चलते शेयर बाजार में सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारी गिरावट देखने को मिली. 

फाइल फोटो

मुंबईः केंद्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज के बावजूद निवेशकों में किसी तरह का उत्साह देखने को नहीं मिला, जिसके चलते शेयर बाजार में सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारी गिरावट देखने को मिली. Sensex 1068.75 अंक गिरकर 30,028.98 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी 313.60 अंक गिरकर 8,823.25 के स्तर  पर बंद हुआ है. 

  1. शेयर बाजार में सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारी गिरावट देखने को मिली.
  2. सबकी निगाहें कारोबार के पहले दिन पर टिकी हुई थी.
  3. सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

लाल निशान के साथ बंद हुए दिग्गज शेयर

बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए. इनमें बैंकिंग, ऑटो, तेल कंपनियां और सीमेंट के शेयर शामिल हैं. इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक, मारुति, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. 

वहीं सिप्ला (Cipla), टीसीएस (TCS), इंफ्राटेल, इंफोसिस, एचसीएल टेक (HCL Tech) और आईटीसी (ITC) के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. 

लाल निशान में बंद हुए ये सेक्टर्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज आईटी और टेक सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज BSE ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 

ग्लोबल बाजारों का हाल 
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो डाओ जोंस, नैस्डेक, Nikkei 225, हैंग सेंग, ताइवान सूचकांक, कोस्पी, शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. 

सुबह बढ़त के साथ खुला था बाजार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से राहत पैकेज के आखिरी एलान के बाद सबकी निगाहें कारोबार के पहले दिन पर टिकी हुई थी. ऐसे में सोमवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ खुले.
प्री-ओपनिंग सेशन में निफ्टी करीब 9200 के आसपास कारोबार कर रहा था. इसके अलावा सेंसेक्स 262.97 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 31360.70 पर था. वहीं, निफ्टी 56.70 अंक या 0.62 फीसदी बढ़कर 9193.55 के स्तर पर था. हालांकि बाद में मुनाफा वसूली हावी हो गई

Trending news