बाजार में तेजी का रख, 120 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स
Advertisement

बाजार में तेजी का रख, 120 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स

सेंसेक्स करीब 120 अंक चढ़कर 144.32 पर पहुंच गया और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी बरकरार रही। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा मंत्रिमंडल द्वारा कल जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक में बदलाव को मंजूरी दिए जाने और जुलाई वायदा खंड की समाप्ति से भी बाजार को बल मिला।

मुंबई: सेंसेक्स करीब 120 अंक चढ़कर 144.32 पर पहुंच गया और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी बरकरार रही। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा मंत्रिमंडल द्वारा कल जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक में बदलाव को मंजूरी दिए जाने और जुलाई वायदा खंड की समाप्ति से भी बाजार को बल मिला।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल द्वारा संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी मानसून सत्र में लंबे समय से अटके जीएसटी विधेयक के पारित होने की उम्मीद बढ़ी है। सेंसेक्स आज के कारोबार में 119.99 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 28,144.32 पर पहुंच गया। सूचकांक पिछले सत्र में 47.81 अंक चढ़कर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 32.85 अंक या 0.38 प्रतिशत चढ़कर 8,648.65 पर चल रहा था।

 

Trending news